Alone World

  • Unsolved Mystery
  • Ancient India
  • Planets Facts
  • Amazing Facts

समय यात्रा की सच्ची घटना | Time Travel Real Stories In Hindi

time travel true story in hindi

True Time Travel Story In Hindi - टाइम ट्रेवल की घटनाएं: आज हम समय यात्रा याने Time Travel से जुड़ी एक सच्ची घटना के बारे मे जानेंगे, ये घटना जून १९५१ की है, जब एक रात ११ से ११.३० के बिच New York Time Square के सामने एक आदमी अचानक प्रगट हो जाता है उसे देखके आजु बाजू के तमाम लोग आश्चर्य चकित हो जाते है।

time travel real story in hindi, समय यात्रा का रहस्य, time travel story in hindi, time travel real stories in hindi, time travel stories in hindi, टाइम ट्रेवल की घटनाएं, समय यात्रा की सच्ची घटना, time travel incidents in hindi, real time travel story in hindi, time traveller in hindi, time travel in hindi, समय यात्री,

उसकी वेषभूषा वहाके सभी लोगो से भिन्न थी, क्यूँ के उस व्यक्ति ने १८०० सदी के कपड़े पहने थे। और वो व्यक्ति भी आस पास का माहौल देख कर हैरान और परेशान हो जाता है। और घबरा जाता है, मानो जैसे उसे लग रहा हो की वो किसी अलग ही दुनिया में आया है। इसी बिच वो कुछ समझ पाये तब उसकी वोर तेजी से एक टैक्सी आती है और उसकी उस दुर्घटना में मौत हो जाती है।

फिर उसकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए मुर्दाघर ले जाया जाता है, और जब उसके सभी चीजों की तलाशी ली गई तब उसके पास से बहुत ही आश्चर्य चकित कर देने वाली चीजें मिली थी.

उन चीजों में तांबेका एक टोकन था, एक बिल जिसपर घोड़े के तबेले का पता और नाम लिखा था , एक बिज़नेस कार्ड था जिसपर "Rudolf Fenz" नाम लिखा था, और उसपर "Fifth Ave" इस प्रकार का पता था। और उसके पास से ७० डॉलर के पुराने नोट थे जो एकदम नए लग रहे थे और एक खत था जिसपर १८७६ का स्टैम्प लगा था।

ये सभी चीजें पुरानी हो कर भी बिलकुल नये लग रहे थे। और उस व्यक्ति की उमर लगभग २७ से ३० साल के बिच थी। ये सभी रहस्यमय चीजों को देख कर वहा के सभी पुलिस अधिकारी हैरान और परेशान हो जाते है।

तो फिर न्यू यॉर्क पुलिस ने इस केस के इनव्हेस्टिगेशन के लिए "कैप्टन रिम" को चुना, जो न्यू यॉर्क पुलिस में मिसिंग पर्सन डिपार्टमेंट में काम करते थे, और फिर कैप्टन रिम अपने काम में जल्द से जल्द लग गए, 

उन्होंने उस बिल और टोकन के अनुसार तबेले और सलून की खोज करनी शुरू कर दी, पर ऐसी जगह उन्हें नहीं मिली फिर उन्होंने वहाके बड़े बुजुर्ग व्यक्ति वो से बातचीत की, उनको भी उस जगह के बारे मे मालूम नहीं था।

पर उस बिज़नेस कार्ड से जो पता मिला वहा पर "Fifth Ave" का एक ऑफ़िस था, पर वहा कोई भी रुडोल्फ फिंज नाम के व्यक्ति को नहीं जनता था। अब उसके पास मिले बिज़नेस कार्ड से ही उसे "Rudolf Fenz" नाम से ही जाना जाने लगा।

time travel incidents in hindi, real time travel story in hindi, time traveller in hindi, time travel in hindi, समय यात्री,

फिर कुछ दिनों बाद कैप्टन रिम को एक टेलीफ़ोन डायरी में एक नाम दिखा वो था "रुडोल्फ फिंज जुनिअर" और ये टेलीफ़ोन डायरी १९३९ की थी, तो फिर कैप्टन रिम जल्द से जल्द उस पते पर गए, पर वहा जाके पता चला की रुडोल्फ फिंज जुनिअर की मौत पांच साल पहले हो चुकी है।

मगर उसकी विधवा पत्नी "फ्लोरिडा" में रहती है। उनके पत्नी का पता मिलने के बाद कैप्टन रिम उनसे मिलने गए, तो फिर रुडोल्फ फिज़ जुनिअर के पत्नी ने जो बाते बताई वो बहुत ही चौकादेने वाली थी।

विधवा पत्नी ने उन्हें बताया की, "रुडोल्फ फिंज सिनिअर" ये व्यक्ति "रुडोल्फ फिंज जुनिअर" के पिता है , और वो २९ साल की उम्र में १८७६ में अचानक ग़ायब हो गए थे।

उस विधवा पत्नी ने बताया की, एक दिन शाम को वो सड़क पर घूमने गए थे उसके बाद नाही ही वो घर वापस आये और नाही उनको तबसे किसी ने देखा, इसकी पुलिस कमप्लेंट भी तब की थी।

ये पूरी बाते सुनकर कैप्टन रिम बहुत ही हैरान और परेशान हो गए , फिर उन्होंने १८७६ की लापता लोगो की पुलिस फाइल देखी तो उन्हें विश्वास हो गया की, विधवा पत्नी ने जो बाते बताई वो सब सच थी।

उस फाइल में जिस व्यक्ति का हुलिया और वेषभूषा का वर्णन किया था, ठीक उसी तरह उस व्यक्ति से मेल खा रहा था जिसकी उस सड़क हादसे में मौत हो गई थी।

इससे ये निष्कर्ष निकलता है की, "Rudolf Fenz" ये व्यक्ति अचानक टाइम ट्रॅव्हल करके अपने समय से ७५ साल आगे भविष्य में आ गए थे, पर दुर्भाग्यवश वो कुछ समझ पाए उनकी उस सड़क हादसे में मौत हो जाती है।

ये अब तक की सबसे बड़ी समय यात्रा की घटना मानी जाती है। और तबसे "Rudolf Fenz" को एक टाइम ट्रैव्हलर माना जाता है, जो अपने समय से अचानक टाइम ट्रॅव्हल करके भविष्य में ७५ साल आगे आ जाता है।

यह भी पढ़े: 1.  5 अनोखी टाइम ट्रेवल की घटनाएं, Time travel incidents 2. Mystery of Black Knight satellite in Hindi 3. अमेरिका में रहस्यमय तरीके से बना हिन्दू वो का पवित्र श्री यंत्र 4.   रहस्यमय हरे रंग के बच्चे - Time travel real story

दोस्तों इस घटना को इतने साल होने बावजूद ये रहस्य अभी भी अनसुलझा है। दोस्तों आपको समय यात्रा से जुडी एक सच्ची घटना Time travel and Time Traveler True Story इसके बारे मे क्या लगता है हमें कॉमेंट करके बताये।

You may like these posts

Post a comment.

is this story proves that time isnt in linear form?? ...

Very interesting 🤔🤔🤔🤔🤔 I wish ki main bhi time travel kar pata ⏳⏳

is this theory or story proved that time in linear from

how woderful travelling ......? but why are this possible 1 person how can reach in 18th century to 19th century

My photo

  • Amazing-Facts
  • Ancient-India
  • Ancient-Planets
  • Biography-Hindi
  • General-Knowledge
  • Historical-Places
  • Indian-Festival
  • Mysterious-Animals
  • Science-Facts
  • Unsolved-Mystery

Most Recent

Alone World

Product Services

  • Best Seleted Posts

Best Services

  • Sitemap Overview
  • Privacy Policy

Footer Copyright

Contact form.

  • Aaj Tak Campus
  • India Today
  • Business Today
  • Cosmopolitan
  • Harper's Bazaar
  • Reader’s Digest
  • Brides Today

aajtak hindi news

  • लोकसभा चुनाव
  • चुनाव शेड्यूल
  • विधानसभा चुनाव
  • विजेता 2019

Time Travel: समय यात्रा के 7 'असल' किस्से, अस्तित्व पर खड़ा करते हैं सवाल, जला देंगे दिमाग की बत्ती!

समय यात्रा को लेकर अलग-अलग धारणाएं होती हैं. कोई यकीन करता है तो कई नहीं. पर आज हम आपको ऐसे 7 किस्सों (7 weird time travel stories) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो समय यात्रा के दावे को सच करते हैं और ये हमारे अस्तित्व पर सवाल खड़े करते हैं.

  • News18 हिंदी Last Updated : August 22, 2023, 13:51 IST

canva

समय यात्रा (Time travel) से जुड़े कई मामले अतीत में सामने आते रहे हैं जिसने लोगों को हैरान भी किया है और समय यात्रा जैसे कॉन्सेप्ट पर चर्चा करने पर मजबूर भी किया है. वैज्ञानिक इस कॉन्सेप्ट पर काफी बातें करते हैं, सिद्धांत दे चुके हैं और फिल्मों में भी इसे खुलकर दिखाया गया है पर हकीकत क्या है कोई नहीं जान सकता. कोई ये भरोसे से नहीं कह सकता कि समय यात्रा असल में है या नहीं. पर आज हम आपको ऐसे 7 किस्सों (7 weird time travel stories) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो समय यात्रा के दावे को सच करते हैं और ये हमारे अस्तित्व पर सवाल खड़े करते हैं. ये किस्से आपके दिमाग की बत्ती जला देंगे. इन सारे किस्सों को लेकर वैज्ञानिकों ने कोई पुष्टि नहीं की है, ऐसे में ये दावे से नहीं कहा जा सकता कि ये सही हैं मगर ये कहानियां असल की लगती हैं. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)

twitter

जब भविष्य में चला गया था पायलट- जे एच ब्रैनन नाम के लेखक ने अपनी किताब Time Travel: A New Perspective में स्कॉटलैंड के एक पायलट की कहानी का जिक्र किया है जो हैरान करने वाली है. 1935 में सर विक्टर गॉडार्ड Sir Victor Goddard नाम के विंग कमांडर को स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग में ड्रेम नाम की लोकेशन पर बने एक एयरबेस का हाल जानने के लिए भेजा गया था. वो जब एयरबेस के ऊपर से गुजरे तो उन्हें वहां का बुरा हाल नजर आया. एयरबेस बंद था, हवाईपट्टी पर घास उग आई थी और आसपास गाय उसे चर रही थी. वो किसी खंडहर से कम नहीं लग रहा था. जब वो वहां से चले गए तो मौसम काफी खराब हो गया. हादसे से बचने के लिए उन्होंने तय किया कि वो दोबारा एयरबेस की तरफ लौटेंगे. जब वो वहां लौटे तो अचानक मौसम अच्छा हो गाय, धूप निकल आई और उन्होंने देखा कि एयरबेस पर चहल पहल है. नीली वर्दी में लोग नजर आ रहे हैं, जबकि उस वक्त खाकी वर्दी पहनी जाती थी. हवाईजहाज भी पीले की जगह सिल्वर लग रहे थे. वो उन विमानों को पहचानते ही नहीं थे. विक्टर वहां से लौट आए पर वो सबसे ज्यादा तब हैरान हुए, जब 4 साल बाद उन्हें फिर से उसी एयरबेस पर भेजा गया तो उन्होंने वहां वही दृश्य देखा, जो 4 साल पहले देखा था. तब जाकर वो उस विमान को पहचान पाए. उन्हें लगा कि स्थिति डेजावू वाली हो गई है. किताब में दावा किया गया है कि शायद विक्टर 4 साल आगे भविष्य में चले गए थे, हालांकि, लोगों का ये भी कहना है कि उन्हें लोकेशन का नहीं पता चल पाया होगा. (फोटो: Twitter/@planethunter56)

canva

जब अचानक हवा में गायब हो गई कार- साल 1988 में, स्ट्रेंज मैग्जीन ने एक आर्टिकल पब्लिश किया था. ये आर्टिकल केन म्यूएक्स नाम के व्यक्ति ने लिखा था जिसका टाइटल था, टाइम ट्रैवलर. आर्टिकल 1969 में एल सी बैक और उसके एक साथी के ऊपर आधारित था जिन्हें सड़क पर एक अजीबोगरीब कार नजर आई थी. ये वाकया अमेरिका के साउथवेस्ट लूसियाना का है. 20 अक्टूबर को दोनों अपनी कार से जा रहे थे जब उन्हें एक बेहद सुनसान हाइवे पर पुरानी कार चलती दिखाई दी. कार चमचमा रही थी मगर थी पुरानी. उत्सुकता के चलते वो कार के बगल में गए और उन्होंने अंदर देखा कि एक महिला और बच्चा उसमें बैठे थे और दोनों का पहनावा 1940 के दौर का लग रहा था. महिला उन दोनों लोगों को देखकर डर गई. एल सी बैक ने महिला से कई बार गाड़ी रोकने के लिए कहा. आगे जाकर उसने गाड़ी रोकी. पीछे से जब एल सी बैक आया तो उसने कार को, महिला की कार के आगे खड़ा कर दिया. जैसे ही वो निकलकर पीछे, गाड़ी की तरफ मुड़ा, तब तक वो कार वहां से गायब हो चुकी थी. हाइवे सुनसान था, दूर-दूर तक कुछ नजर नहीं आ रहा था, ऐसे में कार ये यूं ही गायब हो जाना भी अजीबो था. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)

canva

11 साल बाद घटी अतीत की घटना- रिपोर्टर जे बर्नार्ड हटन और फोटोग्राफर जोआचिन ब्रैंडिट को साल 1932 में जर्मनी के हैंबर्ग शिपयार्ड की फोटोज खींचने को भेजा गया था. वहां अचानक लड़ाकू विमान आ गए और जंग छिड़ गई. बिल्डिंग पर बम गिरने लगे, गोलियां चलने लगीं और जैसे-तैसे वो जान बचाकर वहां से भागे. पर जब वो हैंबर्ग शहर में पहुंचे, तो वहां सब कुछ ठीक था, कोई धुआं नहीं, कोई विमान नहीं, इमारतें भी बिल्कुल ठीक थीं. वहां से जब उन्होंने शिपयार्ड को देखा तो वो भी पूरी तरह सही था. उनकी इन बातों को उनके ऑफिस के लोगों ने नहीं माना. 1943 में जब न्यूजपेपर में हैंबर्ग शिपयार्ड पर हमले की घटना के बारे में पढ़ा तो उनके होश उड़ गए, क्योंकि वहां वैसा ही कुछ हुआ था, जैसा उन्होंने 11 साल पहले देखा था. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)

twitter

खुद से मिल आया शख्स- हैकन नॉर्डविस्ट (Hakan Nordkvist) नाम के व्यक्ति ने 30 अगस्त 2006 को दावा किया कि वो खुद से भविष्य में मिलकर आया था. उसका कहना था कि एक बार उसके किचन से पानी बह रहा था. उसने सिंक ठीक करने के लिए नीचे देखा तो उसे वहां एक सुरंग नजर आई. वो उस सुरंग में घुसता चला गया और साल 2042 में पहुंच गया. वहां जाकर उसकी मुलाकात उसी से हुई पर तब उसकी उम्र 72 साल हो चुकी थी. (फोटो: Twitter/@Mr_Dugal)

youtube

तस्वीर में दिखा टाइम ट्रैवलर- सोशल मीडिया पर ये तस्वीर काफी वायरल होती है, इसमें एक व्यक्ति भीड़ में नजर आ रहा है जो दूसरों से काफी अलग लग रहा है. ये फोटो वर्चुअल म्यूजियम ऑफ कनाडा की वेबसाइट पर मिली थी. दावा किया जाता है कि फोटो 1941 की है. (फोटो: YouTube/zootman525)

twitter

समय में पीछे चला गया शख्स- अमेरिका में एंड्रू कार्लसिन (Andrew Carlssin) नाम के एक व्यक्ति को 28 जनवरी 2003 को गिरफ्तार किया गया था. उसे वॉल स्ट्रीट में इंसाइडर ट्रेडिंग के लिए पकड़ा गया था. उसने 800 डॉलर को 350 मिलियन डॉलर यानी 2 हजार करोड़ रुपये बना लिए थे जिसने सभी को हैरान कर दिया. शख्स ने पूछताछ में बताया कि वो साल 2256 से आया था और उसे पता था कि कौन से स्टॉक्स चलेंगे. शख्स की बात पर किसी ने यकीन नहीं किया था. जब उसे बेल पर छोड़ा गया तो वो हमेशा के लिए गायब हो गया. उसे फिर किसी ने नहीं देखा. (फोटो: Twitter/@anantladha25)

twitter

अदृश्य देश से आया शख्स- साल 1954 में जापान के एयरपोर्ट पर एक शख्स आया जिसने बताया कि वो टॉर्ड (Taured) नाम के देश से आया है. उसका पासपोर्ट और अन्य डॉक्यूमेंट्स पूरी तरह से सही लग रहे थे. पर हैरानी बात ये थी कि टॉर्ड नाम का कोई देश ही नहीं है. सुरक्षाकर्मियों ने जब उसे वर्ल्ड मैप दिखाकर उसके देश के बारे में पूछा, तो उसने स्पेन और फ्रांस के बीच की एक जगह बताई, जिसे प्रिंसिपैलिटी ऑफ एंडोरा principality of Andorra कहते हैं. वो शख्स भी इस बात से हैरान हो रहा था कि लोग आखिर उसके देश को एंडोरा क्यों कह रहे हैं. उसे अपराधी समझकर हिरासत में लिया गया और पास के एक होटल में एक रात के लिए रोका गया. कमरे के बाहर दो सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए. पर अगल सुबह जब कमरे के अंदर देखा गया तो वो गायब हो चुका था. (फोटो: Twitter/@Anshjain19977)

फ्लाइट में करना है सफर, तो फॉलो करें 24 घंटे का ये नियम!

'रामायण' में रावण नहीं बनेंगे यश, 80 करोड़ के ऑफर पर मारी लात! लेकिन नितेश तिवारी की फिल्म से कमाएंगे मोटा मुनाफा?

Best Water Parks in Ranchi: ये हैं रांची के तीन बेस्ट वाटर पार्क, गर्मी में आपको रखेंगे ठंडा-ठंडा कूल-कूल

Best Water Parks in Ranchi: ये हैं रांची के तीन बेस्ट वाटर पार्क, गर्मी में आपको रखेंगे ठंडा-ठंडा कूल-कूल

भक्ति हो तो ऐसी...हर पन्ने पर 24 कैरेट गोल्ड, पूर्व IPS अफसर ने राम मंदिर को दी 4KG सोने से बनी रामायण

भक्ति हो तो ऐसी...हर पन्ने पर 24 कैरेट गोल्ड, पूर्व IPS अफसर ने राम मंदिर को दी 4KG सोने से बनी रामायण

UP के हलवाई ने बनाई हैं ये सिवइयां, क्या आपने चखा स्वाद, Photos में जानें रेसिपी, कैसे बनती हैं इतनी स्वादिष्ट

UP के हलवाई ने बनाई हैं ये सिवइयां, क्या आपने चखा स्वाद, Photos में जानें रेसिपी, कैसे बनती हैं इतनी स्वादिष्ट

कॉर्पोरेट वर्ल्ड के संघर्ष दिखाती 10 एपिसोड की ये सीरीज, फर्स्ट जॉब वर्कर के लिए है खास, इस OTT पर है मौजूद

कॉर्पोरेट वर्ल्ड के संघर्ष दिखाती 10 एपिसोड की ये सीरीज, फर्स्ट जॉब वर्कर के लिए है खास, इस OTT पर है मौजूद

गर्मी में डायबिटीज के लिए काल है ये 5 ड्रिंक्स, शुगर को चूसकर खून से कर सकता है बाहर, आजमा कर देख लीजिए

गर्मी में डायबिटीज के लिए काल है ये 5 ड्रिंक्स, शुगर को चूसकर खून से कर सकता है बाहर, आजमा कर देख लीजिए

Eid ul Fitr 2024 Photos: नमाज अदा कर लोगों ने एक-दूसरे को दी ईद की बधाई, जेल में कैदियों ने भी मनाया पर्व

Eid ul Fitr 2024 Photos: नमाज अदा कर लोगों ने एक-दूसरे को दी ईद की बधाई, जेल में कैदियों ने भी मनाया पर्व

'हेरा फेरी' से 6 साल पहले, इस फिल्म में साथ दिखे थे अक्षय-सुनील-परेश रावल, रिलीज होते ही रचा था इतिहास

'हेरा फेरी' से 6 साल पहले, इस फिल्म में साथ दिखे थे अक्षय-सुनील-परेश रावल, रिलीज होते ही रचा था इतिहास

ऑफिस बॉय जब बना डायरेक्टर, लगातार दी HIT मूवी, 2 फिल्मों से कमाए 248.21 करोड़, आज है 100 cr का मालिक

ऑफिस बॉय जब बना डायरेक्टर, लगातार दी HIT मूवी, 2 फिल्मों से कमाए 248.21 करोड़, आज है 100 cr का मालिक

शॉर्ट वीडियो

More galleries.

Navbharat Gold

Time Travel : मल्टीवर्स, टाइम ट्रैवल... ये सब तो हमारे ग्रंथों में है!

Adjust Zoom level

  • मल्टीवर्स क्या है और यह कैसे काम करता है?
  • मल्टीवर्स के बारे में ग्रंथ 'योग वशिष्ठ' क्या कहता है?
  • किसने रामायण अलग परिणाम के साथ 11 बार देखी?
  • किस ग्रंथ से टाइम के रिलेटिव होने का पता चलता है?

banner

Navbharat Gold members get all these benefits

Exclusive stories

आप इन्हें भी पसंद करेंगे

Lona Chamari in Tantra: कौन थीं लोना चमारिन, वशीकरण, भूत-प्रेत से रक्षा और टोने-टोटके के मंत्रों में जिनके नाम की है दुहाई

  • Navbharat Gold
  • spirituality
  • stories related to multiverse and time travel in hindu mythology

दा इंडियन वायर

समय यात्रा क्या है? संभव या असंभव

time travel true story in hindi

By शुभम खरे

समय यात्रा time travel in hindi

विषय-सूचि

समय यात्रा का सिद्धांत (theory of time travel in hindi)

जब अल्बर्ट आइंस्टीन ने थ्योरी ऑफ़ रिलेटिविटी यानी सापेक्षतावाद का सिध्दांत प्रकाशित किया तो उसी सिध्दांत के आधार पर टाइम ट्रेवल की कल्पना की जाने लगी। आइंस्टीन के थ्योरी ऑफ़ रिलेटिविटी सिध्दांत के प्रकाशित होने से पहले लोगों में केवल एक ही अवधारणा थी कि ब्रह्माण्ड में समय की गति हर जगह वही है जो पृथ्वी पर होती है!

उनका मानना था की समय जिस रफ़्तार से पृथ्वी पर गुजर रहा है उसी प्रकार ब्रह्माण्ड में दूर कही किसी दूसरे ग्रह पर भी समय इसी रफ़्तार से गुजर रहा होगा ! लेकिन आइंस्टीन ने लोगों की इस अवधारणा को गलत साबित कर समय की एक अलग परिभाषा दी !

अल्बर्ट आइंस्टीन ने बताया कि समय और अंतरिक्ष एक दूसरे से जुड़े हुए हैं ! जिसे Space Time कहते हैं ! समय एक 4th डायमेंशन यानी चौथा आयाम है और समय की गति को धीमा या तेज किया जा सकता है।

इंग्लैंड के मशहूर लेखक हर्बट जार्ज वेल्स ने 1895 में ‘द टाइम मशीन’ नामक एक उपन्यास प्रकाशित किया, तो समूचे युरोप में तहलका मच गया। इस उपन्यास में वेल्स ने ‘टाइम मशीन’ की अद्भुत कल्पना की। हालांकि वेल्स के उपन्यास में व्यावहारिक रूप से कई विसंगतियां है।

समय यात्रा सम्भव या नहीं? (Time travel possible or not in hindi)

अगर वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो समय यात्रा संभव है। अगर देखा जाए तो हम सभी समय में यात्रा कर रहे हैं। हम सभी भूतकाल से निकल कर वर्तमान में होते हुए लगातार भविष्य की ओर बढ़ते चले जा रहे हैं और इसी को ही समय यात्रा कहते हैं। हमारी समय में यात्रा की दर 1 घंटे प्रति घंटे की दर से है यानी की हमें भविष्य में 1 घंटा आगे जाने के लिए 1 घंटे का ही समय अंतराल लगेगा । अगर हमने इस दर को 1 घंटे प्रति घंटे की दर से अधिक कर दिया तो समय की यात्रा की जा सकती है।

आइंस्टीन ने अपने विशेष सापेक्षता के सिद्धांत में बताया कि समय यात्रा संभव है। आइंस्टीन ने बताया कि अगर कोई वस्तु जितनी ज्यादा तेजी से चलेगी उसके लिए समय उतना ही धीमा होता जाएगा और वस्तु किसी स्थिर पर्यवेक्षक के सापेक्ष भविष्य मे होगी।

ऐसे कहा जाता है कि भविष्य की यात्रा करना संभव है परंतु भूतकाल की यात्रा करना किसी भी प्रकार से तर्कसंगत प्रतीत नहीं होता है। स्टीफन हॉकिंस ने बताया कि अगर भूतकाल यात्रा संभव भी है, और अगर हम टाइम मशीन भविष्य में बना भीं पाए तो टाइम मशीन के बनाने के समय से पहले की यात्रा संभव नहीं है।

समय यात्रा के 5 तरीके (5 ways of time travel in hindi):

1. स्पीड (speed).

यह भविष्य में जाने का सबसे आसान और सबसे व्यावहारिक तरीका है।

आइंस्टीन के विशेष सापेक्षता के सिद्धांत के अनुसार, जब हम प्रकाश की गति के निकट गति पर यात्रा करते हैं, तो बाहरी दुनिया के सापेक्ष हमारे लिए समय धीमा हो जाता है। इसे ‘समय फैलाव’ (Time dilation) कहते हैं।

यह सिर्फ एक अनुमान या विचार नहीं है – इसे मापा गया है। दो परमाणु घड़ियों (एक जेट विमान में उड़ने वाला तथा एक पृथ्वी पर  स्थिर) का उपयोग करके भौतिकविदों ने बताया है कि जेट की गति की वजह से उसमें रखी घड़ी धीमी गति से चलती है।

2. गुरुत्व (Gravity)

यह विधि भी आइंस्टीन ने ही दी है। सामान्य सापेक्षता के सिद्धांत के मुताबिक, जितना मजबूत गुरुत्वाकर्षण लगता है, समय उतना ही धीमा चलता है।

जैसे ही आप पृथ्वी के केंद्र के करीब आते हैं, गुरुत्वाकर्षण की शक्ति बढ़ जाती है। उदाहरण के लिए,हमारे सिर के मुकाबले हमारे पैरों के लिए समय धीमा हो जाता है।

फिर, इस प्रभाव को मापा भी गया है। 2010 में, यूएस नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्टैंडर्ड एंड टेक्नोलॉजी (एनआईएसटी) के भौतिकविदों ने शेल्फ (shelves) पर दो परमाणु घड़ियों को रखा, जो एक दूसरे से 33 सेंटीमीटर ऊपर थी, और टिकिंग की दर (rate of ticking) में अंतर को मापा और पाया कि निचली घडी थोड़ा धीमी हो गयी है क्योंकि यह थोड़ा मजबूत गुरुत्वाकर्षण महसूस करती है।

अतः स्पष्ट है कि भविष्य में यात्रा करने के लिए हमें अत्यंत ही मजबूत गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र की आवश्यकता होगी जैसा कि ब्लैक होल में होता है।

3. निलंबित एनीमेशन (suspended animation):

जब हम किसी को निलंबित एनीमेशन की स्थिति में कहते हैं, तो हमारा मतलब है कि वे निष्क्रिय हैं और कुछ भी नहीं कर रहे हैं।

भविष्य में यात्रा करने का यह एक और तरीका हो सकता है कि हम समय की अपनी धारणा (perception) को धीमा कर दें, या अपनी शारीरिक प्रक्रियाओं को रोक दें और बाद में उन्हें पुन: आरम्भ करें।

बैक्टीरियल स्पायर्स (spores) निलंबित एनीमेशन की स्थिति में लाखों सालों तक जीवित रह सकते हैं, जब तक कि तापमान, नमी की सही स्थिति फिर से उनके मेटाबोलिस्म को शुरू नहीं करती। भालू और गिलहरी जैसे कुछ स्तनधारी हाइबरनेशन के दौरान अपने मेटाबोलिस्म को धीमा कर सकते हैं और भोजन एवं ऑक्सीजन की अपने कोशिकाओं की आवश्यकता को कम कर सकते हैं।

क्या मनुष्य कभी भी ऐसा कर सकता है?

यद्यपि पूरी तरह से मेटाबोलिस्म को रोकने से हमारी वर्तमान तकनीक से काफी दूर है, कुछ वैज्ञानिक कम से कम कुछ घंटों तक चलने वाले अल्पकालिक हाइबरनेशन अवस्था को प्राप्त करने की दिशा में काम कर रहे हैं।

2005 में, अमेरिकी वैज्ञानिकों ने हाइबरोजेन सल्फाइड की अल्प खुराक देकर चूहों के मेटाबोलिस्म को धीमा करने का एक तरीका बताया तथा 6 घंटे बाद बिना किसी दूसरे दुष्प्रभाव के उनकी प्रक्रियाओं को पुनः आरंभ किया। दुर्भाग्य से, भेड़ और सूअरों पर भी इसी तरह के प्रयोग सफल नहीं थे, सुझाव दिया कि यह विधि बड़े जानवरों के लिए काम नहीं कर सकती है।

4. वार्म होल्स (warm holes):

सामान्य सापेक्षता सिद्धांत, स्पेस-टाइम के माध्यम से किसी शॉर्टकट की संभावना को भी मान्यता प्रदान करता है, जिसे वार्म होल्स के नाम से जाना जाता है। ये एक अरब प्रकाश वर्ष या उससे अधिक की दूरी के बीच या समय के विभिन्न बिंदुओं के बीच पुल का कार्य करने में सक्षम हो सकता है।

5. प्रकाश का प्रयोग करके (using light):

एक और विचार,अमेरिकी भौतिक विज्ञानी रॉन मैलेट द्वारा रखा गया और यह था, “स्पेस-टाइम को मोड़ने के लिए प्रकाश के घूर्णन सिलेंडर (rotating cylinder of light)का उपयोग”।

मैलेट के अनुसार, सही ज्यामिति (geometry) अतीत या भविष्य में जाने का कारण बन सकती है।

इस लेख से सम्बंधित किसी भी प्रकार के सवाल या सुझाव के लिए आप नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

Related Post

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2024 की थीम ‘विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीक’ हुआ लॉन्च, मौसम विभाग ने मनाया 150वां स्थापना दिवस, इसरो 21 अक्टूबर को गगनयान टेस्ट वाहन अंतरिक्ष उड़ान का आयोजन करेगा: डॉ. जितेंद्र सिंह, 29 thoughts on “समय यात्रा क्या है संभव या असंभव”.

आपने जो लिखा है इसमें सारी चीजें पुरानी धारणाओं से ली गई है इसमें कुछ नया नहींं हैं

इसमें कुछ आप अपने विचार रखे

It is really good artical.

Before Einsteen their are a lot of stories of time travel in our ancient books. Like story of Rukmani. It is evident from the story that during the visit to Brahmlok by Rukmani and her father , their time run very slow in Brahmlok. When they returned to earth after spending some time in Brahmlok, million of years was passed on earth.

it’s REVATI and his father is Kakudmi .. Not rukmani 🙂

It was really good but how is it possible in reality . Stories of ancient times we cannot releate with real life

Abhi tak koi samay Yatra Kiya hai

Muje taime mashun Ka book Chahiye jisme taime mashun banane ki bidhi likhi ho

Mere pass hai 😉aapko chahiye kya?😄

Ham ye kar sakte hay

Kiya apne bite huve kal vapis la sakte hay

La skte hai kyoki hmare passt mai jo huaa hai vo confirm hai mera mtlb hai ki vo bdlega nhi mgr hmara future kuh bhi ho skta hai (aapke life ka hr ek chota kdm aapke fuchr ko bdl skta hai mgr past ko nhi Isliye future mai jane se aasan hai past mai jana bs or iske liye simple si thyo***********************************************************************************************************************************************************************************************************************************************************************************************************************************************************************************************************************************************************

Nahi time piche nahi ho sakta hai hum apne vartaman me hi Rahte hai hum bhawisya mein nahi jaa sakte due to son paradox ye paradox Maine banaya hai jisse ye saabit ho sakta hai ki bhawisya mein jaana namumkin hai agar jisse wishwash nahi ho raha to kuch saal intjaar karo main ye theory se saabit karunga

Ok bro i will wait for you

Dear brother, I am very excited.

Utkarsh ji me aap ki baat se sehmat nahi hoon eg. (Maan lo aap ko bazar jane me, jo ke 2km hai aap ke ghar se 1 Ghante ka samay lagta hai paydel lekin agar aap two whealer se jayte hai tho aap ko 10 Minute lage ga. ) is eg. ko aap kaise dekthe hai. Please reply….

No shayad hum time travel kr bhi paye to bhi hum sirf future me hi ja shkte hey eda kuch scientists ka kehna hey lekin kayi ghatnaye esi bhi hey jisme hme pata chalta heki time travel past me bhi ho shkta hey so iska answer to time machine banne k baad hi shayad malum pde🙂

Dear Gautam, Kabhi tumne feel kiya hai ki jo abhi present me ho raha hai Sayed mai pahle hi ye dekh chuka hu

Time Travel sahi hai Jab Ham time Se Jyada Tej chalenge tabhi time ko Piche kar sakte hain

Agar jab ham samayyatra kare to kya durghatna ghat sakti he

It is really very good. And the best part is that you are not try to manipulate it… Jo jaisa hai use waisa hi likha gaya h… Self thoughts likhne se iska meaning hi change Ho jata…. Good job

Hlo sir, Nameste My name anshul kumar From India(UP)

Mujko time machine,parallel universe, paradox theory etc ke baare me sab jaana hai so plss btao kaise hoga ye

Mujko bahut interest hai in topics me😌

आपको ये पता ही होगा की मनुष्य की शरीर के 7 चक्र यांनी की कुंडलिनी जागरण से मनुष्य के ब्रेन मे कूच अधिकतम ज्ञान बढता हे मनुष्य का शरीर 5 ततवो से बाणा हे आगर इस मे गले मे जो चक्र होता हे आगर ओह जाग जाये तो मनुष्य अपने भूक और प्यास पर भी नयंत्रण पा सकता हे और ये अध्यात्मिक और वैज्ञानिक रूप से भी साबित हे मतलब मनुष्य भालू और गिलहरी की तरह अपनी भूक पण नियंत्रण कर सकता हे

Nice Article thanks for sharing good information

time travel is possible

scientisto ने बताया की वार्म hole एक ऐसा माध्यम है जो दो समय को यानि future और past को एक साथ जोड़ सकता हे but ये कैसे संभव है की एक hole एक ही समय में past और future को एक साथ जोड़ दे। और ये warm hole बना कैसे हे, और ये कैसे और कहा मिलेगा, इसके बारे में अभी तक कोई theory नही बतायी गयी है…… warm hole सिर्फ़ एक कल्पना के अलावा और कुछ नही है….

kya hum past me ja sakte h

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Election 2024: जलवायु परिवर्तन जैसे पर्यावरण संबंधी समस्याएं भारत मे चुनावी मुद्दा क्यों नहीं बनतीं?

Katchatheevu island: प्रधानमंत्री मोदी आखिर इस ‘गड़े मुर्दे’ को क्यों उखाड़ रहे हैं, kangana ranaut row: महिलाओं के प्रति द्वेष वाली राजनीति का एक नमूना., मॉस्को में आतंकवादी हमला, isis ने ली जिम्मेदारी.

Hindustan Hindi News

हिंदुस्तान पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

शायद आप ऐड ब्लॉकर का इस्तेमाल कर रहे हैं। पढ़ना जारी रखने के लिए ऐड ब्लॉकर को बंद करके पेज रिफ्रेश करें।

Best Indian Time Travel Movies in Hindi: 10 Must-Watch Time Stories

Have you made some mistakes in the past? that you want to correct but cannot correct, then this post is for you, time travel movies in Hindi with our special list called “Best Indian Time Travel Movies in Hindi: 10 Must-Watch Time Stories.” These films are from India and are very interesting as they talk about traveling in time. They show stories that mix up the past, present, and future in clever ways.

Time Travel Movies in Hindi

Time Travel Movies in Hindi

These movies are not just fun to watch but also make you think about time and how it works, and they explore ideas like changing the past or different versions of reality. Let’s discuss these amazing stories together and appreciate how they tell tales creatively while showing adventures and time travel movies in Hindi.

1. Aditya 369 (1991)

In the movie ‘Aditya 369’ from 1991, a smart teacher makes a machine that can travel through time. They show this machine to some curious people. Together, they accidentally go to different times in history. They see old kingdoms and future cities, facing many problems along the way. There’s also a bad person who wants to control the time machine. While seeing amazing places and meeting important people from history, they learn that changing history can be dangerous.

They try hard to get back to their own time while making sure they don’t change anything important in the past. ‘Aditya 369’ is an exciting story about a big adventure through time, mixing history, science, and how strong people can be, no matter where they live.

  • Available On: YouTube
  • Hindi Dubbed Name: Mission 369

2. Love Story 2050 (2008)

“Love Story 2050” is a time travel movie in Bollywood, It’s story about love that happens in the future, in the year 2050. It’s about a guy named Karan who finds a machine that can travel through time, made by his strange uncle. Karan wants to change what happens in his life, so he uses the machine and goes to 2050. There, he meets Sana, a nice girl who looks a lot like his old girlfriend, ZEISHA, who passed away.

As Karan learns about this new world with lots of fancy technology but not much feelings, he falls in love with Sana. They find out there’s a secret reason why they are connected through time. Their love shows that it can last through anything, even time and new gadgets, and teaches them how powerful love can be in a future full of problems and things we don’t know.

  • Available On: Amazon Prime Video
  • Hindi Dubbed Name: Love Story 2050

3. Action Replayy (2010)

In the movie ‘Action Replayy’, a boy named Bunty wants to help his unhappy parents. He uses a time machine made by his odd grandfather to travel back in time to the 1970s when his parents were young. But things don’t go as planned. He sees that his parents had many problems in the past. Bunty tries to make them fall in love again, but it’s not easy. He faces funny and crazy situations while trying to fix their relationship. Bunty learns that changing the past can cause unexpected problems. Through this journey, he learns about love, commitment, and discovers things about himself.

  • Hindi Dubbed Name: Action Replayy

4. Indru Netru Naalai (2015)

In the movie ‘Indru Netru Naalai’ released in the year 2015, two friends find a machine that can make them travel in time by accident. They get really excited and start using it to change things in their lives to get what they want. But they don’t realize that changing things can cause problems they didn’t expect. They face funny and tricky situations because of their actions. As they move through time, they learn that fixing their mistakes is important for a good future. The movie is funny, and surprising, and teaches us lessons about doing the right thing when we have the power to change things.

  • Available On: Disney + Hotstar
  • Hindi Dubbed Name: Time Machine

5. 24: Time Story (2016)

“24: The Time Story” is a time travel movie in Telegu, released in the year 2016, In this movie a very smart scientist named Sethuraman figures out how to travel through time. He makes a special watch that can jump ahead 24 hours. But something really sad happens when his jealous twin, Athreya, kills Sethuraman and takes the watch. Many years later, Sethuraman’s son, Mani, gets the special key to open the watch’s box. Athreya wakes up from a coma and wants to change history by going back to kill Sethuraman before he makes the watch.

A very exciting chase happens as Mani, helped by his father’s spirit in the watch, tries to protect what his father made and stop something really bad from happening by controlling time. This story is all about one very important day where what happened before, what’s happening now, and what will happen in the future all come together in a big rush against time.

  • Available On: Disney + Hotstar, Zee 5
  • Hindi Dubbed Name: 24

6. Jango (2021)

Gautham is a smart doctor who fixes brains. His marriage is not going well. He gets stuck in a strange thing where time keeps going back to the same morning. Every time, his wife Nisha is killed by a bad person. Gautham loves Nisha a lot and tries hard to stop this from happening. He keeps living through the same day many times, trying to find a way to save Nisha. He looks at every moment, finds clues, and thinks about his mistakes from before.

What’s real and what’s not starts to get mixed up. Gautham wants to change what will happen and save Nisha. But it’s hard to know if he can. “Jango” is an exciting story about science and feelings, showing how strong people can be even when things are really tough.

  • Hindi Dubbed Name: Jango

7. Maanaadu (2021)

“Maanaadu” is an exciting time travel movie in Tamil. It’s about Abdul Khaaliq, a person who helps politicians, but he’s blamed for something he didn’t do. The story happens again and again at a political meeting. Khaaliq realizes that he’s living the same day over and over. Every time it happens, he finds out more about secret plans, lies, and people who want to hurt him. He has to hurry to find out the truth about politics and who is being dishonest. The movie has lots of twists and turns, mixing suspense, drama, and mystery. It shows how Khaaliq fights against corruption and tries to make things right in a world full of powerful and tricky people.

  • Available On: Sony LIV
  • Hindi Dubbed Name: Maanaadu

8. Adbhutham (2021)

Adbhutham is a time travel movie Telegu, Its story is set in a strange turn of events, there was a sad person named Surya who read the news in 2019. At the same time, there was a college student named Vennela who was having a hard time in 2014. They found out that their phone numbers were connected for some mysterious reason. They started texting each other and became friends, even though they were from different times. They shared their sadness and hopes with each other. Some strange things like a big burst of sunlight and weird magnet stuff made their connection happen, but it made them fall in love.

movies like'96

Even though they were years apart, they made their relationship work. They helped each other out with Vennela’s school problems, and their messages even changed things in Surya’s past. The movie tells a nice story about love that doesn’t care about time limits. It’s mixed with some science fiction and funny parts, and it makes people think about fate and how strong friendships can be.

  • Hindi Dubbed Name: Adbhutham

9. Bimbisara (2022)

Bimbisara was a very powerful and mean king in an old place called Trigarthala. He ruled with force and was very cruel. He wanted more and more power, so he killed his own brother, Devadatta, and took a special mirror that promised to make him live forever. But because of a curse, he suddenly went through time and ended up in the busy city of Hyderabad in the 21st century.

He was confused because everything was so different from what he knew, like cars and phones. His past still troubled him because Devadatta’s family wanted to change history and forget about Bimbisara. He didn’t know what to do: be a king again or become a good person in this new time. This clash of old and new times made a thrilling story about fixing mistakes, getting back at people, and how time travel can change things unexpectedly.

  • Available On: Zee 5
  • Hindi Dubbed Name: Bimbisara

10. Oke Oka Jeevitham (2022)

Oke Oka Jeevitham is a time travel movie in Telegu, and its story is about, Adhi is a very good musician who feels scared to perform in front of people. He’s sad about his mom dying a long time ago. His friends Chaitu and Seenu also have their own problems. One day, a scientist gives them a chance to go back to 1998 and change things in their past. Adhi meets his younger self, Chaitu deals with love from when he was a teenager, and Seenu tries to make his future better.

But when they change things in the past, it creates new problems they didn’t expect. They learn that even small changes can cause big problems. “Oke Oka Jeevitham” is a movie about time travel and how it’s important to accept things in life, even if they’re not perfect.

  • Hindi Dubbed Name: Oke Oka Jeevitham

These Indian movies about time travel in Hindi tell many different stories from different times and cultures. They are very interesting and capture people’s attention with their amazing stories. Some movies talk about ancient times, while others explore the future. These ten movies are very special because they make us think about time and imagine what could happen if we could travel through it. When the movies end, we feel amazed and start thinking about how life is and how quickly time passes. These movies are not just for fun; they also make us think about life and moments. They show how creative Indian cinema can be and leave a strong impression on us.

Share this:

1 thought on “best indian time travel movies in hindi: 10 must-watch time stories”.

  • Pingback: Fighter Movie Box Office Collection, Review, Budget, Best Movie of 2024 - knowbiodata.com

Leave a comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

  • Mystery Of Ghost
  • Time Travel
  • Parallel Universe
  • 5 Mysterious Facts
  • Unsolved Mystery
  • Privacy Policy

Logo

समय यात्रा का रहस्य? | क्या समय यात्रा संभव है? | Mystery in hindi

MIH

समय यात्रा का रहस्य  ?   |  क्या समय यात्रा संभव है ?     

आपने ये जरूर सुना होका और बहुत सारी फिल्मो में देखा भी होगा की हम की हम time machine के जरिये समय यात्रा कर सकते है।Time travel यानि समय यात्रा, ये दुनिया की सबसे interesting और सबसे विवादस्पद टॉपिक में से एक है। तो आइये आज जानते है समय यात्रा का रहस्य और वाकई में क्या समय यात्रा संभव है ?

Scientist  मानते है की  Big bang से पहले समय नहीं था। तो क्यों नहीं था , या फिर समय क्या है, क्या समय वास्तव में है भी या सिर्फ एक भ्रम या धोखा है। तो हमे समय यात्रा का रहस्य जानने से पहले ये जानना होगा की वास्तव में समय क्या है, क्युकी भविष्य में यात्रा करना खुद के लिए Time को stop करने के जैसा है। तो चलिए जानते है समय क्या है जिससे ये साफ़ हो जायेगा की वाकई में क्या समय यात्रा करना संभव है या नहीं।

समय यात्रा का रहस्य | क्या समय यात्रा संभव है

समय यात्रा का रहस्य | क्या समय यात्रा संभव है

हम समय का पता movement  के आधार पर लगाते है , मतलब कोई वस्तु कितना move की है उस आधार पर हमें समय का पता चलता है। जब कोई वस्तु एक जगह से दूसरी जगह move करता है तब हमें पता चलता है की कितना समय हुआ है। वो वस्तु पृथ्वी , सूरज या  घड़ी की सुई हो सकती है या फिर बैटरी से चलने वाली एक digital clock  भी हो सकती है। जिसमे उसके बैटरी के electron move करते है। यदि आप एक math के student है और physics , chemistry को अच्छे से पढ़े है तो आप भली भाती समझ पा रहे होंगे की मै क्या कहे रहा हु।

तो इस तरह से हम movement के आधार पर समय का अनुमान लगाते है। और हमने अपने हिसाब से इस movement को एक नाम भी दे दिया है की घड़ी की सुई यदि इस जगह से उस जगह जाएगी तो एक घंटे हो जायेंगे। या जब सूरज निकल के दुब जायेगा तो एक दिन होया। और पृथ्वी सूरज का एक चक्कर लगा लेगी तो एक साल। तो इस तरह से हमने घड़ी की  सुई से लेकर अंतरिक्ष में हो रही movement को हमने समय का नाम दे दिया है। तो इस तरह से समय यानि Time असल में चीजों की ही movement है , जिसे हम Space Time कहते है।

Watch

इस पूरे ब्रह्माण्ड में हर चीज अपनी जगह से move हो रही है , फिर वो भले ही एक साल में 1cm के करोडवे हिस्से जितनी ही move क्यों न हो लेकिन वो वस्तु move हो रही होगी। और जब कोई चीज move होती है तो वो चीज घिसती है और जब वो घिसती है तो एक समय के बाद घिस के वो नस्ट हो जाती है। उदाहरण ले तो जब आप अपने चप्पल को पहन के चलते है तो , वो चलने यानि movement के कारण एक समय बाद घिस के ख़तम हो जाती है।  वैसे ही जब हम इंसान ज़िंदा होते है तो हमारे सरीर के cells और molecules move होते है। और वो घिसते रहते है,और वो एक दिन इतने घिस जाते है की हम भूढ़े हो जाते है और एक समय के बाद हमारा वजूद ख़त्म हो जाता है।

अगर हम चप्पल को पहने ही ना और अगर अपने सरीर को किसी तरह freez ( स्थिर ) कर सके तो हम इसे लम्बे समय तक टिका सकते है। लेकिन जादे समय तक नहीं क्युकी पड़े पड़े भी तो उसके अंदुरुनी atoms and molecules तो move करेंगे ही। और इस तरह movement के होने से या यु कहे की समय के बीतने से उसका नाश तो होगा ही।

तो आप यहाँ तक तो समझ ही गए होंगे की ब्रह्माण्ड में हर चीज move करती है relative to each other ( एक दूसरे के सापेक्ष )। और हर वस्तु के लिए समय और movement की एक अपनी अलग ही परिभाषा है। समय की डेफिनेशन दुनिया के अलग अलग जीवो के लिए अलग अलग हो सकती है। जैसे एक मक्खी का समय हमसे बहुत fast गति से चलता है क्युकी उसकी movement हमसे बहुत फ़ास्ट होती है इसलिए हमारा एक घंटा उसे एक साल जितना लग सकता है। हमारे एक घंटे में वो अपने जीवन के एक बड़े हिस्से को जी सकती है। और हम उसकी फ़ास्ट movement के कारन उसे पकड़ भी नहीं पाते क्युकी हमारी movement उसके movement के आगे बहुत धीमा है।

एक मक्खी का जीवन बहुत ही कम यानि कुछ ही दिनों का होता है। इसलिए उसे ये लगेगा की समय बहुत ही धीमी रफ़्तार से बहे रहा है और वो समय की हमारी परिभाषा से कभी agree ही नहीं करेगी क्युकी उसके लिए बाकि दुनिया की movements  बहुत ही slow है। वही एक कछुए की movement हमसे भी बहुत धीमी रहती है , इसीलिए वो 200 से 300 साल तक जिन्दा रहे सकता है। तो इस तरह सभी जीवो की अंदरूनी physical और neurological movement के आधार पर उनका जीवनकाल होता है। इसलिए आप ये कहे सकते हो की समय हर object की उसकी  खुद की movement पे आधारित है।

और ये बात पता नहीं कैसे लेकिन हमारे पुरखे भी जानते थे। इसलिए कई ग्रन्थ कथाओ में देवताओ के समय को हमारे समय से अलग बताया गया है , और ब्रह्मा (Indian God) जी का एक दिन हमारे 4 युगो के बराबर बताया गया है। और ये mythology ( पौराणिक कथा ) हर एक सम्प्रदाय में हो सकती है। लेकिन सच बात तो ये है की समय के इस illusion ( मोह माया ) को बिज्ञान भी साबित कर चूका है।

जब हम भूतकाल या इतिहास के बारे में सोचते है तब अपने सोचा है की हम क्या सोचते है। तब हम वास्तव में समय के बारे में नहीं बल्कि बदलाव के बारे में सोचते है। और बदलाव चीजों की movement की वजह से आता है और चीजे gravity , atmosphere , या उष्मा अथवा quantum forces  की वजह से move करती है। यही movement बदलाव लाता है और ये बदलाव हमें समय की अनुभूति करवाता है।

हमे समय सिर्फ घड़ी ही नहीं दिखती घड़ी हमारा आविष्कार है।  पर जब घड़ी नहीं थी तब हमारे पुरखे सूर्य या चन्द्रमा की movement के द्वारा समय को नापते थे। हम इस तरह किसी और चीज की मदत  से भी समय का पता लगा सकते है।

Finding the time by the sun

अगर Sir Einstein की थ्योरी की बात करे तो उनकी थ्योरी ये कहती है की समय सापेक्ष है वो slow या fast हो सकता है , Time ही 4th Dimension ( चौथा आयाम ) है और हम समय में यात्रा भी कर सकते है । Sir Einstein के थ्योरी को मै आपको बहुत ही सरलता से उदहारण देकर समझाऊंगा।

पर उससे पहले आप ये जान ले की Sir Einstein की theory of relativity के अनुसार हम space में जितनी ही speed से यात्रा करेंगे , हमारे लिए समय उतना ही धीमी गति से चलेगा। Light speed से 99.99 % चलने वाले space craft में मौजूद  घड़ी को आप पृथ्वी के  घड़ी से मिलाएंगे तो आपको पता चलेगा की फ़ास्ट गति से move होने वाली space craft की घड़ी बहुत ही धीमी रफ़्तार से चल रही है , और अगर कोई इंसान light speed से चलने वाले space craft में करीब 3 साल तक यात्रा करता है तो पृथ्वी पर जब वो वापस आएगा तो पुरे 200 साल बीत चुके होंगे।

यानि वो जिन इंसानो को पृथ्वी पे छोड़ के गया होगा वो अब इस दुनिया में ही नहीं होंगे और वो अपनी सातवीं या आठवीं पीढ़ी को देख रहा होगा। और ये सब होता है Time Dilation के कारण। ये Time Dilation ही कारण है जो की हमारे हाई स्पीड से move हो रहे Satellite में  रखे Atomic Clock के समय को भी कुछ नैनो सेकण्ड्स धीमा कर देता है, जिसे हमेशा कुछ टाइम क बाद पृथ्वी के clock से मिलाना पड़ता है।

Atomic Clock

ये Time Dilation हमारे Atomic Clock ( टाइम के एक सेकण्ड् के करोड़वें हिस्से को भी count कर सकता है ) को भले ही कुछ नैनो सेकण्ड्स का ही फरक क्यों न पैदा करता हो, लेकिन इससे हमें ये पता चलता है की हम भविष्य में Time Dilation की मदत से समय यात्रा कर सकते है। तो इन सब चीजों से आपको ये तो पता चल ही गया होगा की हमारे लिए भविष्य में समय यात्रा करना बीलकुल संभव है। पर अभी हम समय यात्रा नहीं कर सकते क्योंकी इस टाइम हमारे पास ऐसी कोई टेक्नोलॉजी नहीं है जिससे हम light के speed के आस पास भी जा सके।

पर जिस हिसाब से हम लोग टेक्नोलॉजी के फील्ड में आगे बढ़ रहे है उससे ये अनुमान लगाया जा सकता है की हम जल्द ही भविष्य में यात्रा करने के सक्षम हो पाएंगे।

Time Dilation एक बहुत ही interesting topic है जिसपे मेरी टीम एक अलग से आर्टिकल पब्लिश करेगी। तो आप लोग मेरे इस ब्लॉग को Subscribe जरूर करे ताकि आप लोगो को मेरे अगले आर्टिकल का notification मिल सके।

______________________________________________________

तो कैसा लगा आपको हमारे इस ( समय यात्रा का रहस्य? | क्या समय यात्रा संभव है? ) का analysis आप निचे comment के माध्यम से हमें बता सकते है और अगर आप चाहे तो हमारे Website को भी अपने email के जरिये  Follow   कर सकते है हमारे नए post की जानकारी के लिए

MIH

Related Articles

समय फैलाव क्या है time dilation explained in hindi, दिमाग को चकरा देने वाले ५ पैराडॉक्स | 5 amazing paradox, दुनिया के 5 अद्भुत रहस्य | 5 most mysterious facts you should know, leave a reply cancel reply.

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

random posts

' data-src=

Real story of time slip | Mystery of the magical hotel | Mystery in hindi

Parallel universe से आई एक रहस्यमयी लड़की | mystery in hindi, most popular, अमेज़न जंगल का रहस्य | 5 most dangerous animals in the amazon rainforest | mystery in hindi, हिरे का बना हुआ ग्रह | 5 mysterious and strangest planets in our universe | mystery in hindi, latest posts, popular posts, popular category.

  • TimeTravel 5
  • 5MysteriousFacts 5
  • UnsolvedMystery 2
  • MysteryOfGhost 2
  • ParallelUniverse 1

Logo

Latest Stories

  • more Entertainment Worth Health IPL 2024 Women's Day 2024

7 'Real' Accounts Of Time-Travel That'll Leave You Questioning Everything

Rishabh Banerji

Of all things unknown in this world, time travel has to be the one that fascinates me the most. Sure, one needs to be a believer of some kind to take any of this seriously, but some of the stories you're about to read in the article will really get you thinking, and ask questions nobody has the answers to. Is time travel for real? These people definitely seem to believe so. 

P.S- All this makes for a fascinating read, but before believing any of it, do know that until the time it is proven by science, all this remains nothing more than conjecture. 

1. When Air-Marshal Sir Victor Goddard accidentally entered a parallel universe. 

Time Travel

1.bp.blogspot.com

In his book on the subject, Time Travel: A New Perspective , J. H. Brennan talks about an 'accidental' time travel story that'll definitely stay with you for some time to come. According to the writer, Air-Marshal Sir Victor Goddard flew into a parallel universe by mistake. Back in 1935, when he was still a Wing Commander, Sir Goddard was instructed to inspect an inactive airbase located in Drem, near Edinburg in Scotland. While flying over it, Sir Goddard found the airbase to be in a poor state with cattle grazing on the wild grass that had now forced its way through the tarmac. It was in complete shambles. Later on, while flying his biplane, he got into a bit of trouble thanks to the harsh weather conditions. To avoid an accident, Sir Goddard decided to fly back to the airbase till the weather cleared out a bit. As he approached the airbase, the torrential rain oddly and very abruptly gave way to bright sunshine. If that wasn't odd enough, he also noticed that the airbase was in mint condition and in use! He even spotted mechanics wearing blue overalls working on the yellow planes parked on the runway. The planes weren't the ones in use by the air force back then. In fact, Sir Goddard even failed to recognise one of them. Funny because instant renovation of the place couldn't have been possible, and more importantly, these guys weren't even wearing the khaki coloured uniforms that were a norm then. Also, the Air Force painted all their planes in silver, not yellow. 

Completely baffled by what the hell was going on, Goddard got the shock of his life four years after. Europe was war torn and he happened to visit Drem again. But this time, he saw everything he saw four years back in 1935. Same, people in blue overalls servicing yellow planes. Full deja-vu moment. He even found the plane he couldn't recognise before - a Miles Magister. Did Sir Goddard fly four years into the future? Sceptics say that Goddard might have simply been confused about his location. But that's too simple an explanation. Also, could an acclaimed officer like him make such an elementary mistake? Sir Goddard passed away in 1987 so I guess we'll never have an answer. 

2. L.C's drive back in the past

Time Travel

Back in 1988, Strange Magazine 2 published an article written by Ken Meaux titled "Time Traveler". The article was about the shocking account of a man who would go by the name L.C. Back in 1969, L.C and his business associate, Bob (fake name) were driving along highway 167 towards the Oil Center city of Lafayette after finishing lunch in the Southwest Louisiana town of Abbeville, United States. It was the 20th of October around 1:30 PM in the afternoon. The day was perfect with a blue sky and cool breeze. Up ahead, they spotted an old turtle back auto going really slow. They were intrigued by the vehicle - it wasn't something either of them had seen before. Very unique, and definitely antique. But here's the thing. Even though the vehicle looked like a blast from the past, it was in mint condition. The two overtook the vehicle, but not before slowing down right next it to check it out in detail. The car had a very distinct large, bright orange license plate with the year "1940" clearly printed on it, which was quite odd because antique cars like the one in question weren't allowed to be driven on the road unless it was being used for a ceremonial parade. Things just got weirder from there. The person driving the car was a young woman dressed in what appeared to be a "vintage" dress from the 40s complete with a hat and a fur coat. There was a small child as well, dressed in a heavy coat and a cap. As they pulled up next to the car, the lady started panicking. One could make out her face going pale with fear. She frantically started looking back and forth as if she was in the middle of somewhere unknown. As if she really needed some help, she was almost about to cry. L.C asked her if she needed any help, to which she responded in the affirmative. But at no point did she roll down the window or even look him in the eye. After requesting her several times to halt the vehicle, they finally saw her pull over on the side of the road. L.C and Bob passed her and pulled over in front of her. But as soon as they looked behind, the vehicle was gone. Poof! Vanished into thin air. This was a highway without any traffic so disappearing like this was quite impossible. 

Shocked and not knowing how to describe what had just happened, L.C and Bob decided to keep driving on. A little while later, while they were still on Highway 167, they saw another new car pass a very old car at a really slow speed. It was apparently so slow that it looked like the cars had come to a halt. As soon as the new car pulled over in front of the car, the same thing happened. It stopped and then suddenly disappeared. They couldn't believe their eyes. Even the guy in the other car was completely shocked. The three started describing what each had seen. They started walking around the area. The third guy insisted they should be reporting this to the police, as this, according to him, was a missing person case. L.C and Bob refused, more so because they had no idea where the woman and the child along with the car, had vanished. The third man couldn't go to the cops without these two, everyone would think this guy was mad. But he exchanged phone numbers and addresses and kept talking about the incident with them just to make sure he didn't lose his mind. Could she have been a time traveller from the past who went forward in time? Or could she have been a person from the past who could never go back, stuck in limbo? One can never tell with certainty. 

3. The news broke 11 years before it actually happened.

2.bp.blogspot.com

News agencies would kill for a story eleven years ahead of its time. But honestly, if this were to happen with me, I'd totally lose my marbles. This spine-chilling story was a part of the book The Little Giant Book of Eerie Thrills and Unspeakable Chills written by Ron Edwards, C. B. Colby, John Macklin. According to the authors, back in 1932, newspaper reporter J.Bernard Hutton and photographer Joachim Brandt were sent to do a feature story on the Hamburg shipyard in Germany. After completing their assignment, just as they were about to leave the premises, they heard the sound of aircraft engines only to look up and see the sky full of fighter planes. The anti-aircraft batteries opened fire and bombs started going off. All of a sudden, this place had become a war zone. Things were exploding, buildings were collapsing, there was death and chaos everywhere. Before rushing out to save their lives, Hutton even asked a security guard if there was something they could do to help out, but was asked to immediately leave the area instead. As the two drove into Hamburg, things changed. The sky cleared up and everything was back to being normal. There was no blood or violence, buildings were fine. No one seemed to panic. It was as if nothing had happened. When Hutton and Brandt looked behind towards the shipyard, they couldn't spot anything wrong with it. No damage, no smoke come from the buildings. Shocking. The newspaper office obviously did not believe the two. Even the pictures that Brandt had been taking during the attack showed everything to be normal. The shipyard looked as good as new. Their colleagues dismissed their claim by deciding that they must've stopped on their way for a drink and it was the alcohol making them see things. 

Bernard Hutton later moved to London just before the second World War began. In 1943, what he read in a newspaper one morning almost made his heart stop. It was a story about a successful raid by a Roy Air Force squadron on the Hamburg shipyard. The resemblance was uncanny. This was an exact representation of what he and Brandt witnessed 11 years back. How?

4. The man who met himself

On the 30th of August in 2006, 36-year-old Håkan Nordkvist came back home to find his kitchen flooded with water. Thinking it's nothing more than a leak, he crawled under the sink to fix the problem. But when he crawled inside the cabinet, he noticed that it just continued. So he kept crawling further until he stopped right at the end of the tunnel. When he got out, Nordkvist realised that he had landed up in the future, in 2042 in fact. And oddly enough, he even met himself in the future, an old 72-year-old self. Future Noirdkvist wasn't very surprised to meet this guy. Over and above, he even told him things that only he could've known. They even had the same tattoo. Of course, the future guy's tattoo was a little more faded. They even took a selfie together. Hmm, interesting. Although honestly, this one sounds more like an acid trip, but who are we to judge, right? 

5. The time travelling hipster

YouTube/zootman525

Look at this photograph very carefully. Find something wrong with it? This picture was found on the Virtual Museum of Canada website and dates all the way back to 1941. The picture is said to be the reopening of the South Fork Bridge in the early 40s in Gold Bridge, B.C, Canada. While it is a completely normal photograph, one cannot help but notice this gentleman in hipster clothes. He doesn't really look like a 'part of the crew' here, does he? Could he have been travelling back in time?

6. The man who travelled back in time to become a Wall Street scam artist.

On 28th of January, 2003, a certain Andrew Carlssin was arrested and detained by the police for insider trading at the Wall Street. It's insane really. Over a two-week period in the stock market, Andrew went from having $800 to making, wait for this, $350 million. It's like whatever he invested in turned into gold. It is nearly impossible to make the kind of profits he did. He was arrested by the cops on the allegation that he must have had illegal insider information. But when asked why and how he did this, the cops weren't really expecting what Andrew had to say. He claimed to be a man from the year 2256. Since he was from the future, he knew exactly how the stocks were going to perform. Obviously, the cops thought this guy was chatting utter rubbish. But get this, soon after he was released on bail, the man disappeared from the face of this Earth and even after repeated attempts, he couldn't be found. Was he telling the truth? Who knows, but get this - Carlssin predicted the exact date of the US invasion of Iraq.

7. The man from Taured.

This one is a really strange account which remains unanswered. The story goes like this -  

On a hot afternoon in July 1954, a man arrived at the Haneda airport, also known as the Tokyo International Airport. Described to be a Caucasian man with a beard, this man is known to have been French but he was pretty fluent in other languages as well, including Japanese. Now, there are a couple of versions to the story. Some say that the man handed over his passport to be stamped by the Japanese immigration officials when the officers realised that while the passport seemed perfectly fine, the country where it was issued - "Taured" -  did not exist in real life!

In another version, the man mentioned that he was from Taured, and when the officers didn't believe him, he showed his passport. Either way, the man tried his best to convince the officers that Taured, does, in fact, exist in real life. He claimed that it was located in between France and Spain. He claimed that his hometown wasn't new either and said it had been around for the last 1000 years! Eventually, when the man was shown a world map, he pointed to the area which is currently the principality of Andorra. He genuinely seemed confused as to why the authorities were hell bent on calling this place Andorra. Eventually, the immigration officers arrested the man on suspicions of being a criminal. To interrogate him further and figure what in god's name was going on, he was shifted to a hotel nearby. Two guards were positioned outside his room. But guess what happened when they went to check on the man the next day? Poof! Vanished. There were no signs of his escape. Even the documents he was carrying with him which could've been used as evidence of this man's existence, disappeared as well. Could he have been a man from the future? Or more interestingly, could he be living in a parallel universe where Andorra is known as Taured? More logically, all this could also be the work of a talented story teller. Unfortunately, there's no way to tell. 

Football, films and food are the three words to describe Rishabh. A complete movie and sitcom buff, he can spend days in front of the television watching his favourite films, TV shows and the greatest football team in the world - Chelsea. He doesn't believe in getting out of bed unless he absolutely has to. Much like his face, he likes to write on everything funny, obscure, and nonsensical the world has to offer. He believes travelling is the best way to learn anything, and can happily play FIFA all night long. 
A creature of the night, Rishabh is also a firm believer that the solution to all life’s problems is Batman

Indiatimes

Accept the updated Privacy & Cookie Policy

  • सामान्य ज्ञान

Site Logo of Jivansutra

  • Time Story in Hindi for Students: समय को रोककर रखना असंभव है
  • Hindi Stories

Inspiring Time Story in Hindi for Students

Time Quotes and Story in Hindi

बहुत पुरानी बात है। यूनान देश में एक मूर्तिकार रहता था। कहा जाता है कि उसकी बनायीं मूर्तियाँ इतनी जीवंत होती थीं कि अक्सर उनके सजीव होने का भ्रम पैदा हो जाता था। एक बार यूनान में एक बहुत बड़ी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, उसमे उस मूर्तिकार ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया। यूँ तो सभी मूर्तियाँ एक से बढ़कर एक थीं पर एक मूर्ति अदभुत और बेजोड़ थी।

उसका सौंदर्य किसी देवी-देवता के सौंदर्य को भी मात कर रहा था, क्योंकि उसमे जीवन की झलक साफ दिखाई दे रही थी। ऐसा प्रतीत होता था कि जैसे यह मूर्ति कुछ कहना चाहती हो। इस मूर्ति में कुछ अनोखी विशेषताएँ थीं। जैसे जहाँ इसके सिर के अगले हिस्से पर बाल थे, तो वहीँ पिछला हिस्सा बिल्कुल गंजा था। सिर के बाल हवा में लहराते प्रतीत होते थे।

जुल्फें कहीं ऊँची थीं और कहीं नीची। उसके पाँव में पंख लगे थे और वह अपने पैरों की उँगलियों के बल पर खड़ा था। उसके हाथ में एक उस्तरा था और मुख पर एक रहस्यमयी हँसी। सभी लोग इस मूर्ति को अपलक निहारते और मूर्तिकार की अद्भुत कलाकारी की खूब प्रशंसा करते। तभी एक युवक वहाँ आया और मूर्ति को ध्यान से देखने लगा।

उसके मन में इस मूर्ति के बारे में और अधिक जानने की उत्सुकता जागी। उसने मूर्तिकार से पूछा, “यह मूर्ति किसकी है?” मूर्तिकार ने एक गंभीर दृष्टि उस युवक पर डाली और फिर मंद स्वर में कहा, “यह समय है।” युवक समय की इस मूर्ति को देखकर आश्चर्यचकित रह गया। उसने कलाकार से कहा, “यदि यह समय है तो जरा यह बताइये कि इसके सिर पर जो बाल हैं वे क्या सन्देश देते हैं?

मूर्तिकार ने कहा, “सिर के आगे के भाग पर जो बाल हैं, वे बताते हैं कि यदि आप समय को पकड़ना चाहते हैं तो उसके माथे पर लटकती इन बलखाती लटों से ही उसे पकडिये। अर्थात केवल वर्तमान ही तुम्हारे हाथ में है। युवक यह जवाब सुनकर बहुत प्रसन्न हुआ। उसे लगा जैसे इस रहस्यमयी मूर्ति में और भी कई अदभुत सन्देश छुपे हुए हैं।

उसने पुनः चित्रकार से पूछा, “अच्छा मित्र यह बताओ कि समय का मुख इतना सुन्दर क्यों है? मूर्तिकार ने जवाब दिया, “क्योंकि जीवन के फूल समय के बसंत में ही खिलते हैं। यदि आज अपने वक्त को सही तरह से इस्तेमाल कर लोगे तो कल जिंदगी भी इसके सौंदर्य की तरह जगमगा उठेगी। इसके गालों में मौसम की लालसा है। इसके मुख पर दमकता सौंदर्य जिंदगी के खुशनुमा पलों की आशा है।

“अच्छा यह तो बताओ कि इसके पैरों में पंख क्यों लगे है और यह अपने पाँवों की उँगलियों पर ऐसे क्यों खडा है?” – युवक ने फिर प्रश्न किया। मूर्तिकार ने कहा- ये पंख कोई साधारण पंख नहीं हैं, बल्कि समय की तेज रफ़्तार की, उसकी ऊँची उड़ान की पहचान हैं। ये पंख हमें बताते हैं कि समय दूसरी किसी भी चीज़ से ज्यादा तेज चलता है।

यह हवा के साथ उड़ता है और यदि उचित अवसर पर इसे पकड़ा न जाय तो यह फिर बहुत दूर चला जाता है। पर यदि कोई समय के साथ आगे बढ़ता है तो यह इंसान को जिंदगी में बहुत ऊपर ले जाता है और उसके हर ख्वाब को पूरा करता है। यह अपने पाँवों की उँगलियों पर इसलिये खडा है, क्योंकि यह हमेशा उड़ने को तैयार रहता है।

यह स्वयं को हर समय गति में रखता है। अच्छा मित्र! यह तो बताओ कि इसके हाथ में उस्तरा क्यों है? युवक ने फिर प्रश्न पूछा। मूर्तिकार ने कहा, “क्योंकि समय किसी तलवार की धार से भी ज्यादा तेज है। वाह दोस्त वाह! क्या खूब विशेषताएँ बताई तुमने समय की। मुझे तो ऐसा लगता है जैसे केवल तुमने ही समय को वास्तव में समझा है और आज तुम्हारे कारण ही मै भी इसे समझ सका हूँ।

फिर भी यह एक प्रश्न बारंबार मेरे मन में उठता है कि आखिर समय पीछे से गंजा क्यों है? मूर्तिकार ने हँसते हुए जवाब दिया, “वह इसलिये क्योंकि यदि समय एक बार अपने पंखों वाले पाँवों से उड़ जाता है, तो फिर उसे कोई नहीं पकड़ सकता। उसे लौटा पाना, रोक सकना असंभव है। यदि समय को काबू में करना चाहते हो, तो उसे उसके मस्तक पर लटकते बालों से पकड़ो।

यानी वर्तमान का सदुपयोग करो और फिर तुम जिंदगी में सब कुछ पा सकोगे। पर यदि समय को कभी पीछे से पकड़ने का प्रयास करोगे, तो कभी उसे छू भी न पाओगे और जिंदगी में खाली हाथ ही रह जाओगे। जिन्हें आगे बढ़ने की लालसा है, उन्हें समय के साथ-साथ कदम मिलाकर ही आगे बढ़ना पड़ेगा।

Comments: आशा है यह कहानी आपको पसंद आयी होगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि जीवनसूत्र को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। एक उज्जवल भविष्य और सुखमय जीवन की शुभकामनाओं के साथ!

Related Posts

Sikh Guru Nanakdev Quotes and Story in Hindi

Duniahub.in

टाइम मशीन से जुडी पांच रहस्मयी घटना, time travel in hindi, time travel in hindi | gajab hindi.

Time travel in hindi, gajab hindi, क्या कोई भी आदमी भूत काल और भविष्य काल में जा सकता है अगर हम इन रहस्यों को जाने तो ऐसा सम्भव हो सकता है कुछ ऐसी ही घटनाएं हुई है जिनको अगर ध्यान से देखा जाए तो ऐसा हो सकता है की मनुष्य समय के अनुसार किसी भी काल में जा सकता है

टाइम मशीन से जुडी पांच रहस्मयी घटना : Time travel in hindi

gajab.jpg

time travel in hindi, परन्तु आज तक तो आपने सिर्फ फिल्मो में ही ऐसा होते देखा है हकीकत में ऐसा नहीं होता है क्योकि ऐसी कोई भी भी मशीन नहीं बनी है जिससे ऐसा करना सम्भव हो सके हम यहां पर आपको ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे है जिससे कुछ हद तक हम जान पाएंगे की ऐसा करना सम्भव हो सकता है

  तो चलिए जानते है उन रहस्यों के बारे जो घटित हो चुके है और time travel के बारे में बताते है,

पुर्नजन्म होता है

पहली रहस्मयी घटना:- मंगोलिया के पहाड़ो में 1500 साल पुराणी एक मम्मी मिली थी यह कोई साधारण मम्मी नहीं थी Because उसने अपने पेरो में लाल रंग के जूते पहने थे इन जूतों पर सफ़ेद पट्टी लगी थी और यह सभी खोजो में बहुत ही महत्वपूर्ण थी Because उस समय उन जूतों का निर्माण भी नहीं हुआ था पर भी मम्मी के पेरो में ये जूते कहा से आये सबसे चौकाने वाला प्रशन यही था की इस मम्मी के पेरो में जूते कहा से आये, क्या ये टाइम ट्रेवल का हिस्सा है Because इस बात पर यकीं करना थोड़ा मुश्किल है की उस समय जूते बनते थे जबकि ऐसा नहीं है जूते बनने बहुत बाद में शुरू हुए, ऐसे तो जानकर ऐसा लगता है की भविष्य से कोई वह पर गया था तभी ऐसा हो सकता है      

दूसरी रहस्मयी घटना:- एक आदमी जिसका नाम रुडोल्फ फेज़ अचानक ही सन 1976  में गायब हो गया था और सन 1950 में एक टैक्सी से टकराया और मर गया और जब वह की पुलिस ने उसकी तलाशी ली थी उन्हें बहुत ही अजीब चीजे मिली जिनको अगर हम समझे तो ऐसा सम्भव हो सकता है की मनुष्य भूत काल और बह्वीष काल में जा सकता है उसकी जेब से एक बिज़नेस कार्ड जिस पर उसका नाम लिखा हुआ था और बीस डॉलर मिले इन चीजों से तो यही पता चलता है की कुछ तो ऐसा है जो हमे पता नहीं है और जिसे हमे खोज रहे है क्या आपको नहीं लगता है की ऐसा क्यों हो रहा है    

बिना खाना खाये आज भी है स्वस्थ

तीसरी रहस्मयी घटना:- चार्ली चैपलिन के बारे में तो आपने सुना ही होगा और आप सभी लोग जानते ही होंगे, सन 1928 में चार्ली चैपलिन की फिल्म का प्रमोशन चल रहा था और उस समय रिकॉर्डिंग भी हो रही थी इस रिकॉर्डिंग में एक महिला जो की सेल फोन पर बात कर रही थी पहले तो किसी ने इस घटना पर गौर नहीं किया लेकिन जब सभी ने ये रिकॉर्डिंग देखी तो किसी को भी विस्वास नहीं हुआ की ऐसा कैसे हो सकता है Because उस समय तो सेल फ़ोन का भी निर्माण नहीं हुआ था फिर भी ऐसा क्यों हुआ क्या कोई वहा पर भविष्य काल से गया क्या ऐसा हो सकता था उस समय नहीं न, फिर भी यह घटना सामने आयी.   

चौथी रहस्मयी घटना:- सन 2008 में चाइनीज़ शोधकर्ता को एक charso साल पुराना पत्थर मिला जब उस पत्थर की जांच की गयी तो उसमे एक अंगूठी के आकार की एक घडी मिली इस घड़ी में समय दस बजकर छह मिनट बजे हुए थे उस समय में तो घडी का निर्माण नहीं हुआ था तो उस घडी कहा से आयी जब और जांच की गयी तो पता चला की घडी स्विट्ज़रलैंड में बनाई गयी थी ऐसा कैसे हो सकता है अब इस बारे में बताना भी यही ठीक होगा की की क्यों व्यक्ति फिर से भविष्य से गया है     

पांचवी रहस्मयी घटना:- एक किताब जोकि प्रिंट हुई थी सन 1974 में इस किताब में कुछ कहानी और फोटोग्राफ थे अगर इस किताब को गौर से देखा जाए तो उसमे एक फोटो है जिसमे कुछ लोग बैठे हुए थे सभी लोगो ने ने सन 1970  के कपडे पहने हुए थे but इसमें एक ऐसा आदमी भी है जो की नए जमाने के कपडे पहने हुए था जोकि उस समय नहीं चलते थे जिनको उस समय बनाया ही नहीं गया था, तो वो आदमी कहा से आया ये भी एक रहस्य  ही है

आसमान से गिरती है अजीब वस्तुए

time travel in hindi, gajab hindi, यहां पर हमने वो बाते आपको बताई जोकि पहले ही घटित हो चुकी थी और लोग समय की छलांग लगा रहे थे और आज हम कहते है की ऐसा होना सम्भव नहीं है दोस्तों अगर ऐसा नहीं है तो लोग ऐसा कैसे कर पा रहे थे यह भी सवाल आज भी उलझा हुआ है जिसे सच आज भी नहीं जान पाए है अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये.  

Read More :- 

Read More-दुनिया के अनसुलझे रहस्य

Read More-रहस्मयी मंदिर जहाँ आज भी

Read More-मेला जहां नाचते है भूत

Read More-गर्म तेल में भी नहीं जलते हाथ

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed .

इन 5 तरीकों के जरिये भविष्य में हम भी कर पाएंगे समय यात्रा, पढ़ कर हो जाएंगे हैरान! – 5 Ways For Time Travel In Hindi

वर्म होल और ब्लैक होल के अंदर से होते हुए हम कर सकते हैं टाइम ट्रैवल परंतु आखिर कैसे.

Photo of Bineet Patel

समय एक ऐसी चीज़ है जिसे हम इंसान अपने हिसाब से काबू नहीं कर सकते हैं,समय के साथ-साथ ब्रह्मांड में हर चीज़ भी बदलती रहती है। समय (time travel in hindi) का चक्र कभी नहीं रुकता और इसके आगे दुनिया की कोई भी चीज़ टिक नहीं सकती है।इसलिए भारतीय शास्त्रो में कहा जाता है की, समय बहुत ही बलवान है, अगर इसको कोई सही से उपयोग करें तो उसका जीवन सफल बन जाता है और इसके दुरुपयोग से जीवन बेकार और बेजान सा हो जाता है। यूं तो आपको समय के बारे में आपके बड़े-बुजुर्ग कई कहानियां सुना चुके होंगे जिसके अंदर इसके महत्व को दर्शाया गया होगा, परंतु क्या आप समय यात्रा की इन कहानियाों के बारे में जानते हैं?

समय यात्रा करने के 5 तरीके - 5 Ways For Time Travel In Hindi.

समय यात्रा (time travel in hindi) जी हाँ! आपने सही सुना, मैं यहाँ पर फिल्मों और सिरियल के अंदर दिखाये जाने वाले उसी समय यात्रा के बारे में ही बात कर रहा हूँ। समय यात्रा से जुड़े आपको कई सारे लेख इंटरनेट में पढ़ने को मिल जाएंगे, परंतु इसके बारे में सरलता के साथ पढ़ने का मौका आपको शायद ही कहीं मिले। इसलिए मैंने सोचा की, क्यों न एक लेख इसी विषय के ऊपर ही लिखा जाए जिसके अंदर इसकी सच्चाई और इससे जुड़ी कई दिलचस्प बातों को आप लोगों को बता पाऊं। मित्रों! इस लेख में मैं आपको समय यात्रा के 5 ऐसे तरीकों के बारे में भी बताऊंगा जिसको पढ़ कर आप लोग अपने आँखों के ऊपर भी यकीन नहीं कर पाएंगे।

तो, चलिये अब लेख को आगे बढ़ाते हुए समय यात्रा के इस अद्भुत सफर में चलते हैं।

समय यात्रा किसे कहते हैं? – What Is Time Travel In Hindi? :-

समय यात्रा (time travel in hindi) के बारे में कुछ भी जानने से पहले, चलिये सबसे पहले इसकी परिभाषा को ही जान लेते हैं।

समय यात्रा यानी, “ समय को माध्यम बना कर इसके अंदर किसी एक बिंदू से दूसरे बिंदू तक यात्रा करना” । मित्रों! ध्यान रहे की यहाँ पर मैं अंतरिक्ष में किसी एक जगह से किसी दूसरे जगह तक जाने की बात नहीं कर रहा हूँ, मैं यहाँ बात कर रहा हूँ समय में आगे या पीछे जाने का। इससे हम अपने भूत या भविष्य में जा सकते हैं। परंतु इसके लिए एक विशेष प्रकार के यंत्र की जरूरत पड़ती है, जिसे हम “ टाइम मशीन (Time Machine)” के नाम से भी जानते हैं।

समय यात्रा करने के 5 तरीके - 5 Ways For Time Travel In Hindi.

खैर आज का हमारा ये लेख टाइम मशीन के ऊपर आधारित नहीं हैं; इसलिए मैं आप लोगों की बता दूँ की, अगर आप टाइम मशीन के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो स्वतंत्र रूप से हमारे टाइम मशीन के ऊपर आधारित लेख को पढ़ सकते हैं। वैसे गौरतलब बात यहाँ ये हे कि, इंसानों के लिए शारीरिक रूप से समय में पीछे यानी भूत में जाना उतना सहज नहीं हैं जितना समय में आगे यानी भविष्य में जाना। खैर इसके बारे में हम लोग लेख में आगे चर्चा करेंगे। मित्रों! टाइम ट्रैवल के जीतने भी तरीके और सिद्धांत हैं, वो अब तक सिर्फ काल्पनिक हैं। इसलिए समय यात्रा से जुड़ी विज्ञान प्रतिदिन विकसित होता जा रहा हैं।

समय यात्रा और समय – Time Travel And Time :-

समय को सबसे पहले आइंस्टीन (Albert Einstein) जी ने अच्छे तरीके से समझा था। हमारा ब्रह्मांड तीन आयामों से बना हुआ हैं; ऊंचाई, चौड़ाई और लंबाई। परंतु आइंस्टीन जी कहते हैं की, इसके अलावा भी हमारे ब्रह्मांड में और एक आयाम यानी चौथा आयाम मौजूद हैं। उन्होंने समय को चौथे आयाम के रूप में दुनिया के सामने रखा। ज़्यादातर लोगों को लगता हैं की, समय सतत यानी स्थिर हैं परंतु ऐसा नहीं हैं। अंतरिक्ष में जगह के साथ ही साथ इसके गुण और रफ्तार में परिवर्तन देखी जा सकती हैं।

समय यात्रा करने के 5 तरीके - 5 Ways For Time Travel In Hindi.

आइंस्टीन जी के द्वारा दी गई सापेक्षता के सिद्धांत (General Theory Of Relativity) में यह साफ साफ कहा गया हे कि, जब भी कोई वस्तु या व्यक्ति प्रकाश की रफ्तार के साथ चलता है तो उस वक़्त समय अपने आप धीमा हो जाता है। समय के प्रवाह में गुरुत्वाकर्षण बल भी काफी सारे बदलाव ला सकता है। समय यात्रा (time travel in hindi) से हम आइंस्टीन जी के सापेक्षता के सिद्धांत को जोड़ कर देखें तो पता चलेगा की, इसके वजह से आज हम लोगों ने कई सारे मुकाम हासिल कर लिये है और मानव सभ्यता और बेहतर सोच पाती है।

पृथ्वी की चारों तरफ चक्कर लगाता इंसानी कृत्रिम उप-ग्रह , आज इसी सिद्धांत की वजह से काम करने में सक्षम हो पाएं हैं। इसी के वजह से ही ये आज इतने सटीक तरीके से कम्युनिकेशन के सारे कार्यों को सफलता के साथ कर पा रहें हैं। मित्रों! एक बात और भी कह दूँ की, इस सिद्धांत के कारण वैज्ञानिकों का भी ये मानना हैं की हम लोग सच में समय यात्रा कर सकते हैं।

टाइम मशीन (Time Machine) और टाइम ट्रैवल! :-

अकसर मैंने लोगों के मुंह से सुना हे कि, समय यात्रा के लिए टाइम मशीन (Time Machine) की जरूरत पड़ती है। तो, मैंने सोचा कि संक्षिप्त में इसके बारे मेँ आप लोगों को बता दूँ। हालांकि इसके बारे में हमने एक स्वतंत्र लेख लिखा भी हैं, जिसे आप चाहें तो पढ़ सकते हैं।

समय यात्रा करने के 5 तरीके - 5 Ways For Time Travel In Hindi.

वैसे टाइम मशीन का मूल कार्य ये हे कि, ये स्पेस टाइम को मोड कर किसी भी चीज़ या वस्तु को पल भर में एक से दूसरे जगह तक पहुंचा दे। स्पेस टाइम के इसी मुड़ाव को ही, “Closed Time Like Curve” कहते हैं। वैसे संसार में किसी भी चीज़ को प्रकाश की रफ्तार से ज्यादा या यूं कहें की उसके परे जाने के लिए अकल्पनीय ऊर्जा की जरूरत पड़ेगी और ठीक इसी कारण के लिए भी टाइम मशीन को चलाने के लिए भी काफी ज्यादा ऊर्जा की जरूरत पड़ती है। वैज्ञानिक कहते हैं कि, टाइम मशीन को चलाने के लिए “Dark Matter”  से निकलने वाली ऋणात्मक ऊर्जा की जरूरत हे, जो इस मशीन को लगातार ऊर्जा देता रहें।

हालांकि कुछ सिद्धांत यह भी कहते हैं की, समय में पीछे जाने के लिए तथा टाइम मशीन को चलाने के लिए गुरुत्वाकर्षण बल को भी इस्तेमाल किया जा सकता है। गुरुत्वाकर्षण बल के जरिये एक निर्धारित गति में एक सटीक लूप में चक्कर लगाने से हम समय में पीछे जा सकते हैं।

समय यात्रा करने के 5 सबसे बेहतरीन तरीके – 5 Ways For Time Travel In Hindi :-

मित्रों! लेख के इस भाग में मेँ आप लोगों को समय यात्रा (time travel in hindi) करने के 5 सबसे बेहतरीन तरीकों के बारे में बताऊंगा, इसलिए आप लोगों से सविनय अनुरोध हैं की इसे थोड़ा धैर्य के साथ पढ़िएगा

1. वर्म होल ( Worm Hole) के जरिये :-

जनरल थियरि ऑफ रिलेटिविटी ( General Theory Of Relativity) में भी समय यात्रा करने का जिक्र पाया गया है, हालांकि आज तक वास्तविक तौर से इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी हैं। नासा के कुछ वैज्ञानिक कहते हैम कि, वर्म होल के जरिये हम समय यात्रा कर सकते हैं, पर बता दूँ की इंसानों के लिए ऐसी यात्रा करना शारीरिक रूप से बहुत जटिल होने वाला है।

वैसे आइंस्टीन के द्वारा दिये गये सिद्धांतों में ये साफ कहा गया हे कि, प्रकाश से ज्यादा तेज जाने के लिए वस्तु को अनंत वजनी (Infinite Mass) होने के साथ ही साथ लंबाई में शून्य होना जरूरी है। वैज्ञानिकों ने कहा है कि, अगर किसी तरीके से आइंस्टीन फील्ड इक्वेशन ( Einstein Field Equation) को आधार करके अंतरिक्ष में वर्म होल को बनाया जाए तो हम आसानी से समय यात्रा कर सकते हैं। टनल आकृति में बना यह वर्म होल अंतरिक्ष में बहुत दूर-दूर मौजूद दो अलग-अलग विंदुओं को आपस में जोड़ती हैं। जिसके अंदर से होते हुए हम लोग प्रकाश के गति से भी तेज यात्रा कर सकते हैं।

समय यात्रा करने के 5 तरीके - 5 Ways For Time Travel In Hindi.

वैसे इसके लिए वैज्ञानिकों को एक ऐसी तकनीक को विकसित करना पड़ेगा, जो की वर्म होल को जहां चाहें वहाँ अंतरिक्ष में बनाने में सक्षम हो। इससे हम लोग पृथ्वी से बहुत दूर मौजूद खगोलीय पिंडों तक पहुँचने के साथ ही साथ प्रकाश के रफ्तार को भी पीछे छोड़ देंगे। मित्रों! प्रकाश के रफ्तार से ज्यादा वेग में जाना, यानी समय को मात दे देना। ध्यान देने वाली बात यहाँ यह भी हैं की, वर्म होल को बनाने के लिए अति ससूक्ष्म कणों की जरूरत पड़ सकती हैं। अति सूक्ष्म होने के कारण यह कण कितने ज्यादा स्थायी हैं, इसके बारे में हमें अभी तक कोई जानकारी नहीं हैं।

2. उच्च आयामों में सफर करके ( Traveling In Higher Dimensions) :- 

हॉलीवुड की   इंटरस्टेलर फिल्म को आधार मान कर समय यात्रा के इस सिद्धांत की कल्पना की गई है। इसके अनुसार अगर हम उच्च आयामों में यात्रा कर पाएं तो समय के अंदर सहज तरीके से जा सकते हैं। वैसे मैंने पहले भी बताया है की, समय को आइंस्टीन जी ने एक अलग से आयाम का दर्जा दिया था।

Higher Dimensions and time travel.

खैर इंटरस्टेलर फिल्म में दिखाया गया हे की, अंतरिक्ष यात्री “Tesseracts” के जरिये समय में सरलता के साथ यात्रा करने में सक्षम हुए थे। ठीक इसी के भांति अगर हम लोग वास्तव में ऐसे ही किसी चीज़ को बना लेते हैं तो अति सहज तरीके से समय यात्रा करने में सक्षम हो पायेंगे।

3. लौकिक तार ( Cosmic String) के जरिये :-

ब्रह्मांड की प्रारंभिक अवस्था में लौकिक तार या कॉस्मिक स्ट्रिंग का जिक्र मिलता है। वैज्ञानिकों का अनुमान हे कि, जब ब्रह्मांड हाल में ही बना था तब उसके अंदर ट्यूब की आकृति के कई सारे लंबे व संकरी तार मौजूद थे। यह तार या ट्यूब बाद में चल कर कॉस्मिक स्ट्रिंग बन गए। वैसे ध्यान देने वाली बात यह हे कि, कॉस्मिक ट्यूब के अंदर बहुत ही भारी मात्रा में ऊर्जा भरी हुई रहती है।

इसके अलावा ट्यूब के अंदर मौजूद पदार्थ बहुत ही ज्यादा सघन अवस्था में रहता हैं, जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल है। बहुत ही ज्यादा सघन पदार्थ को अपने अंदर रखने के वजह से यह ट्यूब बड़े ही आसानी के साथ स्पेस-टाइम को मोड व बदलने में सक्षम होते हैं। हालांकि अभी इसको लेकर वैज्ञानिकों का अलग-अलग मत बने हुए हैं।

Cosmic strings and time travel.

कुछ वैज्ञानिकों का ये कहना हे की, ये जो कॉस्मिक स्ट्रिंग हैं ये असल में अनंत हैं और इसकी लंबाई का अंदाजा लगा पाना लगभग असंभव ही है। फिर दूसरे कुछ वैज्ञानिक ये भी कहते हैं कि, वास्तव में कॉस्मिक स्ट्रिंग एक तरह से गोलाकृति वाला तार हैं जिसका कि कोई अंत ही नहीं हैं।

कॉस्मिक स्ट्रिंग (Cosmic String) से जुड़ी सबसे रोचक बात तो ये हे कि, समय यात्रा करने के लिए हमें कम से कम दो कॉस्मिक स्ट्रिंग की जरूरत पड़ेगी। दो इसलिए की, जब कॉस्मिक स्ट्रिंग पास-पास आ जाती हैं तो ये स्पेस-टाइम को बदल देती हैं जिससे हम समय यात्रा भी कर सकते हैं।

4. ब्लैक होल ( Black Hole) के जरिये :-

ब्लैक होल ( Black Hole) एक ऐसी चीज़ है, जिसके बारे में ज़्यादातर लोगों की नकारात्मक सोच ही रहती है। हमें लगता हे कि, ब्लैक होल तो सिर्फ विनाश करने के लिए बने हुए हैं। वैसे बता दूँ की, ब्लैक होल विनाश करने के साथ ही साथ समय यात्रा करने में भी हमारी मदद कर सकते हैं। इसलिए इसको लेकर वैज्ञानिक काफी तत्परता के साथ शोध में लगे हुए हैं।

वैसे यह सिद्धांत आपको अवश्य ही चौंकाने वाला है। वैज्ञानिक मानते हैं कि, अगर हम किसी तरीके से एक ऐसे यान का निर्माण करें जो की ब्लैक होल के अंदर बहुत तेजी से घुस कर निकल सके तो हम शायद समय यात्रा करने में सक्षम हो सकते हैं। अगर ये संभव नहीं हैं, तो एक ऐसे कृत्रिम होल का निर्माण करें जो की बहुत ही तेजी से घूम रहा हो।

Largest Black Hole In Universe

जब कोई भी यान ब्लैक होल के अंदर प्रवेश कर के आधी दूरी तय कर लेता है (ब्लैक होल के कुल लंबाई की) तो वो स्वतः रूप से समय में गति कर रहा होता है। वैसे अनुमान से कहा गया हे कि, ब्लैक होल के अंदर बाहर के मुक़ाबले समय दुगनी तेजी से व्यतीत होता है। इस सिद्धांत की वजह से जो भी अंतरिक्ष यात्री ब्लैक होल के अंदर से हो कर आते हैं वह लोग पृथ्वी में रहने वाले लोगों से 5 साल आयु में छोटे होते हैं। हालांकि समय में यात्रा करने के लिए अंतरिक्ष यात्रीयों को प्रकाश के रफ्तार से यात्रा करना जरूरी है।

Infinite cylinder and time travel.

5. अनंत सिलिंडर ( Infinite Cylinder) के जरिये :-

यह सिद्धांत सबसे पहले “Frank Tipler” ने दुनिया के सामने रखा था। उनका कहना था की, अगर हम लोग किसी तरीके से सूर्य के 10 गुना ज्यादा वजनी पदार्थ (Matter) को कई अरब बार लपेट कर एक लंबी व सघन सिलिंडर में परिवर्तित करके प्रति मिनट कई खरब बार परिक्रमण के गति से घुमाएं तो हम शायद इसके माध्यम से समय यात्रा (time travel in hindi) कर सकते हैं।

दरअसल बात ये है कि, इतने वेग से घूमने बाले इस सिलिंडर के इर्द-गिर्द अगर हम किसी स्पेसशिप को रख दें और बाद में इसके अंदर प्रवेश करा दें तो हम लोग समय यात्रा करने में सक्षम हो सकते हैं। मित्रों! अधिक जानकारी के लिए बता दूँ की, इस सिद्धांत को “Closed time-like Curve” सिद्धांत भी कहते हैं। वैसे इसके ऊपर अभी भी शोध जारी है, परंतु आशा है की भविष्य में समय यात्रा करने का यह एक बेहतर विकल्प बन सकता है।

मित्रों! इस सिद्धांत से जुड़ी एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात यह हे कि, समय यात्रा करने के लिए जरूरी इस सिलिंडर की लंबाई बहुत ही ज्यादा या यूं कहें तो अनंत होनी जरूरी है जिससे यह अपने अंदर “Closed time-like Curve” को बना पाए। अगर यह कर्व किसी तरह बन गया तो, समय यात्रा (time travel in hindi) करने की संभावना बहुत ही ज्यादा बढ़ जाएगी। अनंत सिलिंडर का ये जो सिद्धांत हैं यह वास्तव में कई सारे तथ्यों को आपस में साझा करके दिया गया है। इसलिए मुझे व्यक्तिगत रूप से इस सिद्धांत से आशा है की, आने वाले समय में शायद यह हमें समय की अद्भुत यात्रा करा सके।

निष्कर्ष – Conclusion :-

हमने ऊपर पूरे लेख के अंदर समय यात्रा (time travel in hindi) की परिभाषा से लेकर यह किस तरीके से किया जा सकता है, उसके बारे में जाना। समय यात्रा का टाइम मशीन तथा समय के साथ कैसा संबंध हैं उसके बारे में भी हमने जाना। समय यात्रा के बारे में वैसे एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात आप लोगों को बताना बाकी हैं। अगर आपको याद हो तो, मैंने ऊपर कहा था की समय में पीछे जाना समय में आगे जाने से बहुत ही भिन्न और जटिल है। तो, यहाँ पर यह सवाल उठता हैं की, आखिर किस वजह से हम लोग समय में पीछे नहीं जा सकते हैं?

समय यात्रा करने के 5 तरीके -

तो, इसका जवाब हैं “Grandfather Paradox” । इस पाराडॉक्स के तहत अगर कोई व्यक्ति समय में पीछे जा कर अपने ग्रेंड फादर को ही मार डालता हैं तो वह कैसे आने वाले समय में अपने अस्तित्व में आयेगा। अगर उसके ग्रेंड फादर ही जिंदा नहीं रहेंगे तो उसके पिता तथा वह कभी भी जन्म नहीं ले सकता है। इसलिए समय में पीछे जाना शायद एक तरह से असंभव ही लगता है। हालांकि, इसको लेकर कई वैज्ञानिक ये कहते हैं की, ऐसे क्षेत्र में आप दूसरे समानांतर ब्रह्मांड में जन्म लेंगे।

मित्रों! अब आप बताइए की क्या हम लोग कभी टाइम ट्रैवल करने में सक्षम हो पायेंगे? क्या हम समय में एक से दूसरे युग में जा पायेंगे? आपको इसके बारे में क्या लगता हैं कमेंट करके अवश्य ही बताइएगा। वैसे और एक सवाल ये भी हैं की, मान लीजिये किसी तरह इंसान समय यात्रा करने में सक्षम हो भी गया तो; आप समय यात्रा करके किस चीज़ को बदलना चाहेंगे या कौन सी जगह जाना चाहेंगे? आप लोगों के कमेंट का हमें इंतजार रहेगा।

Sources :- www.space.com, www.books.google.co.in.

Photo of Bineet Patel

Bineet Patel

Related articles.

time travel true story in hindi

क्या गुरुत्वाकर्षण आग पर काम करता है?

time travel true story in hindi

क्या हम भविष्य में टाइम मशीन बनाएंगे?

रेड शिफ्ट इफैक्ट (Red Shift Effect)

रेड शिफ्ट (Red Shift) और ब्लू शिफ्ट (Blue Shift) की पूरी जानकारी! – Red Shift And Blue Shift In Hindi

प्लाज़्मा के बारे में जानकारी - Plasma 4th State Of Matter

सूरज में पाया जाने वाला प्लाज़्मा आखिर आपके घर में इस्तेमाल होने वाले बिजली के बल्ब में कैसे पहुंचा?

[email protected]

Space travel krna chahungi aur future me jana chahungi

I’m a true lower of universe,and I m very interested to know letest invention,or News related to universe

Mei apne bhai our mata pita ke sath samay bitana chahata hu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IMAGES

  1. 7 Time Travel Real incidents in Hindi

    time travel true story in hindi

  2. Time Travel Real incidents in Hindi II Time Travel real cases in Hindi

    time travel true story in hindi

  3. Time travel real stories 4 real stories of time travel in hindi

    time travel true story in hindi

  4. 5 Time Travel Real Stories In Hindi

    time travel true story in hindi

  5. Top 5 Time Travel Movies in Hindi : Part

    time travel true story in hindi

  6. [Hindi] Is Time Travel Real ?

    time travel true story in hindi

VIDEO

  1. Time Travel Movie Explained In Hindi

  2. सच्ची घटना|35 साल बाद लौटा कंकालों से भरा विमान|Mystery of Santiago flight 513

  3. ये time traveler यहाँ आके फँस गया 5 time travel incident seen ! Earth Adventure ! समय यात्रा

  4. इतिहास में समय यात्री Time Travel Real Cases Hindi Part #1

  5. Time Travel Incidents

  6. समय यात्रा की 5 सच्ची घटनाये

COMMENTS

  1. 5 प्रसिद्ध टाइम ट्रेवल की घटनाएं

    Time Travel Real Incident In Hindi - Time Travel Story In Hindi. निचे हमने पाच अनोखे टाइम ट्रेवल की घटनाओं की जानकारी दी है, जिसे हम टाइम ट्रेवल प्रूफ भी कह सकते है। यह टाइम ट्रेवल की कहानियां ...

  2. समय यात्रा की सच्ची घटना

    True Time Travel Story In Hindi - टाइम ट्रेवल की घटनाएं: आज हम समय यात्रा याने Time Travel से जुड़ी एक सच्ची घटना के बारे मे जानेंगे, ये घटना जून १९५१ की है, जब एक रात ११ से ११.३० के बिच ...

  3. Rudolph Fentz: 1951 में हुई टाइम ट्रैवल की सच्ची घटना, जिसके न्यूयॉर्क

    दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने समय यात्रा (Time Travel) करने का दावा किया है. लेकिन सबूतों के अभाव से वे लोग कभी इस चीज को साबित नहीं कर पाए. मगर न्यूयॉर्क (New ...

  4. Time Travel: समय यात्रा के 7 'असल' किस्से, अस्तित्व पर खड़ा करते हैं

    समय यात्रा को लेकर अलग-अलग धारणाएं होती हैं. कोई यकीन करता है तो कई नहीं. पर आज हम आपको ऐसे 7 किस्सों (7 weird time travel stories) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो समय यात्रा ...

  5. 5 प्रसिद्ध टाइम ट्रेवल की घटनाएं

    5 प्रसिद्ध टाइम ट्रेवल की घटनाएं | Time Travel Real Story In Hindi In this video we are going to talk about : Time Travel Real Story In Hindi

  6. समय यात्रा की सच्ची घटनाएं

    Time travel real story in hindiसमय यात्रा की सच्ची घटनाएं In this video, we will know about time travel and time slipping into the future and past.

  7. Time Travel : मल्टीवर्स, टाइम ट्रैवल... ये सब तो हमारे ग्रंथों में है

    Multiverse and Time Travel in Hindu Mythology in Hindi: हिंदू पौराणिक ग्रंथों में मल्टीवर्स और टाइम ट्रैवल जैसे आधुनिक माने जाने वाले विषयों का उल्लेख है | Time Travel a Concept Explained in Indian Hindu Scriptures

  8. समय यात्रा क्या है? संभव या असंभव time travel in hindi, theory, information

    समय यात्रा के 5 तरीके (5 ways of time travel in hindi): 1. स्पीड (Speed) यह भविष्य में जाने का सबसे आसान और सबसे व्यावहारिक तरीका है।. आइंस्टीन के विशेष ...

  9. Bhanwar: Real Life Stories Of Time Travellers Who Claim They ...

    Read some of these stories below. Watch the teaser of Bhanwar streaming on ZEE5. 1. John Titor: An enigmatic persona, John Titor was quite famous in the early 21st century. He started speaking on the time travel institute forums created online. He constantly kept asking for a part of his time machine.

  10. समय यात्रा करते समय कैसे हुई Rudolf Fenz की मौत

    Time travel real story with proof समय यात्रा करते समय कैसे हुई Rudolf Fenz की मौत. समय एक ऐसा phenomena (घटना) है जिसने पूरे ब्रह्मांड को खुद में समेट रखा है। लेकिन देखने में यह जितना सरल ...

  11. 7 Time Travel Real incidents in Hindi

    टाइम ट्रैवल की 7 सच्ची घटनायें | Time Travel Real incidents in hindi | Time Travel Proofs in hindi | Time Travel Mysteries in hindi | HISTORIC HINDI ...

  12. Real story of time travel

    Real Story Of Time Travel… एक व्यक्ति जो इंटरनेट पे Noah (नोहा) नाम से मशहूर हैं उसका ये दावा है कि वो साल 2030 से आया है और यह भी बात प्रचलित है कि इस इंसान ने lie detector test को भी पास ...

  13. इन 5 मौकों पर दुनिया में देखे गए Time Traveler

    आज हम आपको टाइम ट्रेवल से जुड़ी ऐसी ही 5 घटनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं: Unexplained Time Traveller Seen at Mike Tyson Fight!!! 1. माइक टाइसन का फैन: साल 1995 में उस वक़्त ...

  14. Best Indian Time Travel Movies in Hindi: 10 Must-Watch Time Stories

    Hindi Dubbed Name: Jango. Click Here to Watch "Jango". 7. Maanaadu (2021) "Maanaadu" is an exciting time travel movie in Tamil. It's about Abdul Khaaliq, a person who helps politicians, but he's blamed for something he didn't do. The story happens again and again at a political meeting.

  15. समय यात्रा का रहस्य?

    अगर Sir Einstein की थ्योरी की बात करे तो उनकी थ्योरी ये कहती है की समय सापेक्ष है वो slow या fast हो सकता है , Time ही 4th Dimension ( चौथा आयाम ) है और हम समय में यात्रा भी कर सकते है ...

  16. 7 'Real' Accounts Of Time-Travel That'll Leave You Questioning ...

    1. When Air-Marshal Sir Victor Goddard accidentally entered a parallel universe. 1.bp.blogspot.com. In his book on the subject, Time Travel: A New Perspective, J. H. Brennan talks about an 'accidental' time travel story that'll definitely stay with you for some time to come. According to the writer, Air-Marshal Sir Victor Goddard flew into a ...

  17. Stephen Hawking And Einstein Time Travel Theory In Hindi ...

    Shivam Sharma 17/04/2019. 6,952. Stephan Hawking and Einstein Time Travel Theory In Hindi - यानि की वर्तमान समय के आगे और पीछे के समय में जाकर के यात्रा करना, यह सुनने में तो अच्छा लगता है पर ...

  18. Time Machine: क्या टाइम ट्रैवल की थ्योरी से भविष्य की सैर संभव है?

    Time Machine: क्या टाइम ट्रैवल की थ्योरी से भविष्य की सैर संभव है? टाइम ट्रैवल की थ्योरी को विज्ञान भी पूरी तरह से नकार नहीं पाता है.

  19. Time Story in Hindi for Students: समय को रोककर रखना असंभव है

    Inspiring Time Story in Hindi for Students. "खोयी हुई दौलत कड़ी मेहनत से पायी जा सकती है, खोया ज्ञान अध्ययन से हासिल किया जा सकता है, खोया स्वास्थ्य औषधि या संयम ...

  20. Top 50 Best Bollywood Movies based on True Stories

    Interwoven stories of people in India and US as they face dilemmas of life time in the months leading to the biggest Industrial disaster in human history that claimed 10,000 innocent lives within a few hours. Inspired by real events. Director: Ravi Kumar | Stars: Mischa Barton, Martin Sheen, Kal Penn, Lisa Dwan. Votes: 2,198 | Gross: $0.01M

  21. Time travel in hindi

    टाइम मशीन से जुडी पांच रहस्मयी घटना : Time travel in hindi. time travel in hindi. time travel in hindi, परन्तु आज तक तो आपने सिर्फ फिल्मो में ही ऐसा होते देखा है हकीकत में ऐसा ...

  22. Time travel क्या सच मे होता है

    Time travel क्या सच मे होता है | time travel real facts | time travel true story Hindi #timetravel #timetraveler

  23. समय यात्रा किसे कहते हैं?

    समय यात्रा (time travel in hindi) के बारे में कुछ भी जानने से पहले, चलिये सबसे पहले इसकी परिभाषा को ही जान लेते हैं। ... I'm a true lower of universe,and I m very interested to know letest invention ...